पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर पारदी बदमाश को किया गिरफ्तार
केंट थाना सहित राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश पुलिस को भी चोरी के प्रकरणों में थी आरोपी की तलाश आरोपी के विरूद्ध जारी दो स्थाई वारंटों में भी की जा रही थी तलाश, आरोपी से चोरी की दो मोटर सायकिल सहित नगदी व चांदी के जेबर बरामद।
गुना (आरएनआई) केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा बीती शाम अंतर्राज्यीय शातिर पारदी बदमाश को बाईक पर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया है, जिसकी केंट थाना सहित राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश पुलिस को भी चोरी के प्रकरणों में तलाश होने के साथ ही जिले के धरनावदा थाने के दो अपराधों में जारी दो स्थाई वारंटो में भी गुना पुलिस द्वारा लंबे समय से तलाश की जा रही थी । आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाईक सहित नगदी व जेबर बरामद किये गये हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् 01 जून की शाम केंट थाना पुलिस द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे से पारदी बदमाश केदार पुत्र बाबू पारदी उम्र 40 साल निवासी पटेल नगर गुना को प्लेटीना मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 08 जेडसी 4963 पर प्लास्टिक की दो केनों में 60 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जिसके विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 551/24 धारा 34(2) आबाकरी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
चूंकि अवैध शराब के साथ गिरफ्तारशुदा आरोपी केदार पारदी के एक आदतन आपराधी होने पर केंट थाना पुलिस द्वारा जिससे अन्य अपराधों में पूछताछ करने पर उसके द्वारा केंट थाना क्षेत्र में नानाखेड़ी मंडी से एक होण्डा शाईन मोटर सायकिल, सिंधिया कॉलोनी में एक मकान से नगदी सात हजार रूपये, विवेक कॉलोनी से अपने अन्य दो साथियों के साथ एक मकान से नगदी व जेबर एवं बच्चा जेल की पीछे से एक हीरो स्प्लेण्डर प्रो मोटर सायकिल चोरी की 04 घटनाएं करना बताया, चोरी की इन घटनाओं को लेकर केंट थाने में क्रमश:-अप.क्र. 609/23 धारा 379 भादवि, 744/23 धारा 457, 380 भादवि, -05/24 धारा 457, 380 भादवि एवं 84/24 धारा 379 भादवि के अपराध दर्ज किये गये थे, चोरी की इन घटनाओं में आरोपी केदार पारदी के कब्जे से चोरी की दो मोटर सायकिल, 2600 रूपये नगदी, चांदी की एक जोड़ बिछुड़ी व एक कमरबंध आदि सामान बरामद कर चोरी के उक्त चारों अपराधों में भी आरोपी केदार पारदी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी केदार पारदी एक आदतन बदमाश है, जिसका आराधिक इतिहास रहा है, जिसके विरूद्ध केंट व धरनावदा थाने में हत्या का प्रयास, बल्वा, आर्म्स एक्ट, मारपीट, लूट, चोरी, डकैती की तैयारी के कुल 16 अपराध दर्ज होना पाये गये हैं, इसके साथ ही आरोपी केदार पारदी के विरूद्ध उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाने में अप.क्र. 303/23 धारा 457, 380 भादवि, राजस्थान के बारां जिले के छीपाबडौद थाने में अप.क्र. 87/23 धारा 395, 120बी भादवि एवं हिमाचल प्रदेश के जिला कांगरा के ज्वालामुखी थाने में अप.क्र. 51/24 धारा 457, 380 भादवि के अपराध दर्ज होना पाये गये हैं, जिनमें संबंधित राज्यों की पुलिस को आरोपी केदार पारदी की तलाश थी।
उपरोक्त के अतिरिक्त धरनावदा थाने के अप.क्र. 254/13 धारा 307, 147, 148, 149 भादवि व माननीय न्यायालय गुना के प्रकरण क्रमांक 55/14 तथा अप.क्र. 243/13 धारा 399, 400, 402 भादवि व माननीय न्यायालय गुना के प्रकरण क्रमांक 331/13 में जारी अलग-अलग दो स्थाई वारंटों में भी गुना पुलिस को वारंटी केदार पारदी की लंबे समय से तलाश थी ।
केंट थाना पुलिस की उपरोक्तानुसार उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, उपनिरीक्षक जगदीश जाटव, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बैस, प्रधान आरक्षक राहुल भदौरिया, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक भानु रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक माखन चौधरी, आरक्षक देवेन्द्र धाकरे, आरक्षक मनमोहन सिंह, आरक्षक राजीव सेन एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?