कोतवाली पुलिस द्वारा बारदात को अंजाम देने के पूर्व दो आरोपियों से 02 अवैध देशी कट्टा व 01 पिस्टल सहित 04 जिंदा राउण्ड बरामद
गुना (आरएनआई) कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 02 अवैध देशी कट्टा, 01 पिस्टल एवं 04 जिंदा राउण्ड जप्त किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हड्डी मील, मीट मार्केट के पास एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर कोई बारदात करने की फिराक में घूम रहा है।
उक्त सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल हड्डीमील मीट मार्केट के पास पहुंचकर देखा तो वहां पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को देखकर वहां से दौड लगा दी लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम गोल्डी उर्फ रघुविन्दर पुत्र निर्मल सिंह सिख उम्र 26 साल निवासी गोकुल सिंह का चक गुना का होना बताया।
पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक देशी पिस्टल खुर्सी हुई मिली एवं जिसकी मैग्जीन को चैक करने पर उसमें 02 जिंदा राउण्ड लोड पाए गए, जिन्हें पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 121/24 धारा 25(1AA) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
रिमांड के दौरान आरोपी द्वारा एक कट्टा अपने घर के पास छिपा कर रखना और बताया गया जिसे भी पुलिस द्वारा आरोपी की निसादेही से बरामद कर जप्त किया गया है।
इसी प्रकार उक्त दिवस को ही एक व्यक्ति के अवैध देशी कट्टा लेकर शहर के आरोन बस स्टेंड पर ओवर ब्रिज के नीचे कोई बारदात करने की फिराक में खडे होने की सूचना मिलने पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोन बस स्टेंड से अभिषेक पुत्र वीर सिंह कुशवाह उम्र 23 साल निवासी आदर्श कालोनी गुना को गिरफ्तार जिसके कब्जे से 315 बोर का अवैध एक देशी कट्टा व 02 जिंदा राउण्ड विधिवत जप्त किए गए एवं जिसके विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 118/24 धारा 25(1AA) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक संदीप यादव, सउनि प्रदीप दीक्षित, सउनि तोरन सिंह, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक रामकुमार रघुवंशी एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?