पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामलों में अभियान के रूप में की जा रहीं कार्यवाहियां
गत् वर्ष शहर में एक ज्वैलर्स से अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को इन्कम टेक्स विभाग का कर्मचारी बता की गई थी लाखों की धोखाधड़ी आरोपी ज्वैलर्स से धोखाधड़ी पूर्वक ले गया था करीबन 1.65 लाख कीमत की सोने की चैन कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की पहचान के निंरतर प्रयास कर आरोपी को छत्तीसगढ़ के कवर्धा से हिरासत में लिया। कर्नाटक के शातिर ठग द्वारा गुना के ज्वैलर्स से की गई थी धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी से सोने की चैन की बरामद।
गुना (आरएनआई) जिले में धोखाधड़ी के विभिन्न अपराधों में इसे एक अभियान के रूप में लेकर कार्यवाहियां लगातार की जा रही हैं । इसी तारतम्य में सीएसपी गुना भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया एवं उनकी टीम द्वारा, गत् वर्ष एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को इन्कम टेक्स विभाग का कर्मचारी बता शहर के एक ज्वैलर्स से धोखाधडी पूर्वक 1.65 लाख कीमती सोने की चैन लेकर जाने के मामले में निरंतर कार्यवाही करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी को छत्तीसगढ़ के कबर्धा से हिरासत में लेकर, जिसकी निशादेही से सोने की चैन बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है।
गौरतलब है कि गत् वर्ष जनवरी माह में फरियादी सुधीर कुमार जैन निवासी हाट रोड़ गुना द्वारा अपने साथ धोखाधड़ी होने संबंधी एक आवेदन पत्र गुना कोतवाली में प्रस्तुत किया गया था । जिसमें बताया गया था कि हाट रोड़ पर रत्नश्री ज्वैलर्स के नाम से उसकी सोने-चांदी की दुकान है,10 जनवरी 2024 के दोपहर में उसकी दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति आया, जिसने अपना नाम श्रीकांत यादव और खुद को इन्कम टेक्स विभाग का कर्मचारी बताया । जिसने उसकी दुकान से 27 ग्राम सोने की एक चैन खरीदी और जिसका पैमेंट 1,64,290/-रूपये एनईएफटी के माध्यम से करना बताया एवं जिसने एनईएफटी ट्रांजेक्सन मैसेज भी अपने मोबाईल में उसे दिखाया, जिसमें रत्नश्री ज्वैलर्स के नाम पर 1,64,290/-रूपये एनईएफटी द्वारा भेजना शो हो रहे थे । इसके बाद वह व्यक्ति चैन लेकर दुकान से चला गया, लेकिन काफी देर बाद भी पैमेंट उसके खाते में नहीं पहुंचने पर उसने बैंक में पता किया तो बैंक द्वारा इस अमाउन्ट का कोई ट्रांजेक्सन उसके खाते में नहीं बताया । इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति उससे धोखाधड़ी पूर्वक सोने की चैन ले गया है । उक्त आवेदन पत्र की जांच पर से 17 जनवरी 2024 को श्रीकांत यादव नामक अज्ञात आरोपी के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 31/24 धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। गुना कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न तकनीकि संसाधनों की मदद से धोखाधड़ी के उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पहचान के निरंतर प्रयास किये गये एवं जिसकी पहचान में कड़ी से कड़ी मिलाकर पूछताछ की गई । जिसके फलस्वरूप अंतत: पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान कर ली गई और विगत दिवस छत्तीसगढ़ के कबर्धा से धोखाधड़ी के आरोपी विशाल आर.एन. पुत्र राजकुमार नीलंगे उम्र 29 साल निवासी बीडर कर्नाटक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा करीब एक साल पूर्व गुना में ज्वैलर्स से 27 ग्राम सोने की चैन धोखाधड़ी पूर्वक खरीदना एवं जिसे अहमदाबाद में बेच देना बताया । धोखाधड़ी के उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी विशाल नीलंगे को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण में सोने की चैन बरामदगी हेतु माननीय न्यायालय से आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पुलिस द्वारा अहमदाबाद में आरोपी की निशादेही से सोने की चैन बरामद कर ली गई है ।
धोखाधड़ी के प्रकरण में लंबे समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर, जिससे सोने की चैन बरामद किये जाने की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक सतीष सरबैया, प्रधान आरक्षक सनमान सिंह, आरक्षक दीपेश रावत, आरक्षक विनय धाकड़, आरक्षक हाकिम यादव एवं आरक्षक लोकेन्द्र गुर्जर की विशेष भूमिका रही है ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?