पुलिस को जानकारी दिए बिना नौकर रखना पड़ा महंगा, साथियों के साथ मिलकर लूटे 50 लाख और जेवरात, चढ़े पुलिस के हत्थे

Apr 9, 2024 - 21:09
Apr 9, 2024 - 21:09
 0  702
पुलिस को जानकारी दिए बिना नौकर रखना पड़ा महंगा, साथियों के साथ मिलकर लूटे 50 लाख और जेवरात, चढ़े पुलिस के हत्थे

भोपाल (आरएनआई) शाहपुरा इलाके के बी -234 शाहपुरा बी सेक्टर के एक घर में हुई हुई लूट का खुलासा पुलिस ने घटना के महज कुछ घंटों में ही कर दिया। आरोपी कोई और नहीं बल्कि नाबालिग नौकर ही निकला जिसने अपने आदतन बदमाश साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया, हालांकि पुलिस के सामने नाबालिग नौकर की चल नहीं पाई और उसने सच उगल दिया। इस मामलें ने यह भी साफ कर दिया की पुलिस को जानकारी दिए बिना घर में नौकर रखना कितना गलत फैसला हो सकता है। लूट की घटना सोमवार और मंगलवार दरमियानी रात की है।

बेटी का जन्म दिन मनाने होटल गए ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार जब वापस घर लौटे तो हैरान रह गए, उनके घर में समान बिखरा पड़ा था और उनके बुजुर्ग नौकर और उनकी पत्नी एक कमरे में बांधकर रखे गए थे वही दूसरे कमरे में नाबालिग नौकर भी घायल हालत में पड़ा था, नजारा देखते ही ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार समझ गए की उनके घर लूट हुई है, उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस को ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि उनके घर में रखा 50 लाख कैश और जेवरात गायब है, घर में बंधक मिले नौकरों ने बताया कि घर मे 5-6 अज्ञात हमलावरो ने घर मे घुसकर उन्हे बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।

मौके पर जांच दौरान मकान मालिक ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के घर काम करने वाले सभी कर्मचारियो से गहन पूछताछ की गई पूछताछ पर घर पर काम करने वाले एक लड़के एवं उसके रिश्तेदार ड्रायवर लक्ष्मण की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने से उनहे अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, पुलिस के द्वारा सख्ती से से पूछताछ करने पर दोनो का घटना मे शामिल होने व अन्य लोगो से संपर्क कर डकैती की घटना अंजाम देने का खुलासा हुआ । इस दरमयान सरगर्मी से तलाश करते हुये पुलिस की टीमो द्वारा आरोपियो के आने जाने के मार्ग को चिन्हित कर उनके सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किये गये। घटना के बाद ही आसपास के थानो मे संघन चैकिंग लगाई गई चैकिंग के दौरान थाना मिसरोद मे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ गया जिससे थाना प्रभारी मिसरोद द्वारा पूछताछ की जाने पर उसने अपना नाम अमित राठौर पिता रूप सिंह राठौर उम्र 24 साल निवासी संतोष नगर मण्डीदीप का बताया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना मे शामिल होने के संबंध मे जुर्म कुबूल किया गया जिसके पास से एक अवैध देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किये गये, इसके बाद एक एक कर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

इसके बाद भोपाल पुलिस की टीमो द्वारा सतत् प्रकरण के आरोपियो का पता लगाते हुये मण्डीदीप उमरावगंज जिला रायसेन, सलकनपुर जिला सीहोर मे सतत् रामभर आरोपियो के संभावित ठिकानो पर दबिश दी गई पुलिस की सरगर्मी से की गई घेराबंदी से सभी आरोपी अलग-अलग दिशाओ मे भागने लगे आरोपियो की घेराबंदी कर आरोपियो की घेराबंदी की गई लगातार घटना के बाद से आरोपियो का पीछा करते हुये भोपाल पुलिस द्वारा अन्य 02 आरोपियो संतोष जागंड़े एवं सोनू अहिरवार को पीछा कर देलावाड़ी के जगंल मे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियो से पूछताछ पर एवं तलाशी मे डकैती मे लूटा गया मशरूका 49,000,000/- रूपये नगद, घटना मे प्रयुक्त एक मारूती ओमनी वेन, एक मोटरसाइकिल, देशी कट्टा, चाकू, हथौड़ा एवं लूटे गये बैक संबंधी दस्तावेज बरामद किया गये। गिरफ्तारशुदा आरोपियो से सतत् पूछताछ की जा रही है आरोपीगणो का थाना मण्डीदीप का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी प्राप्त हुआ है प्रकरण मे फरार अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है ।

लक्ष्मण सिंह कीर पिता अंतर सिंह कीर उम्र 24 साल निवासी पाल ढाबा के पीछे मिसरोद भोपाल अमित राठौर पिता रूप सिंह राठौर उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र 07 संतोष नगर मण्डीदीप रायसेन । संतोष कुमार जागंडे पिता हरभजन जागंडे उम्र 31 साल निवासी फ्लेट नंबर 406 किंग पार्क सिटी शिवालिक ब्लाक मण्डीदीप रायसेन सोनू अहिरवार उर्फ बंलबंत पिता राजू अहिरवार निवासी वार्ड क्र 09 राम नगर मण्डीदीप रायसेन विधि विरूद्ध बालक उम्र 15 साल

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow