पुलिस कस्टडी में युवक की मौत: म्याना थाना की कार्यप्रणाली पर सवाल
गुना (आरएनआई) म्याना थाना में पुछताछ के दौरान एक युवक की मौत पर गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के द्वारा मीडिया को बताया कि म्याना थाना में पुछताछ के दौरान एक युवक की मौत पर गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के द्वारा मीडिया को बताया कि पुलिस कस्टडी में आरोपी को जब थाना लाया जा रहा था तो 6 बजे अटैक आया,जिसे म्याना अस्पताल में दिखाया,हालत खराब थी, चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय में जाने का बोला, म्याना से जिला चिकित्सालय लाए और 6 बजे भर्ती किया, 45 मिनिट सीपीआर आदि किया पर बचा नही पाए। ऐसा पुलिस का बयान वही विधि से जुड़े सूत्र बताते हैं कि क्या मृत को सीपीआर दी जाती हैं? एक ही समय में अटैक और म्याना दिखाना और म्याना 40 किलो मीटर दूर लाकर फिर 6 बजे ही गुना में इलाज? पुलिस की पूरी कहानी संदेहास्पद हैं।वही सूत्रो का यह भी कहना हैं कि टी आई लंबे समय से गुना के विभिन्न थानों में चल रहे हैं ओर इनकी कार्यशेली भी विवादित हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?