पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में लगभग 17 लाख कीमत का 17000 लीटर लहान व 300 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद
गुना (आरएनआई) आगामी लोकसभा चुनावों के तहत एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में आज जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुए करीबन 17 लाख कीमत का 17 हजार लीटर लहान एवं 300 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अवैध शराब निर्माण में संलिप्त शराब माफियाओं पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की ओर से एक-एक प्रकरण दर्ज किए गए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा को जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में पारदी समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब बनाये जाने की सूचनाऐं प्राप्त होने पर ग्राम मुरादपुर में अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु आज 29 मार्च के प्रात: एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें भेजकर दविश दिलाई गई ।
पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों में पुलिस विभाग से केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत माबई, मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह कुशवाह, बमौरी थाना प्रभारी निरीक्षक आसिफ मिर्जा बेग, धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रूहिल शर्मा, सिरसी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी, झागर चौकी प्रभारी सउनि संतोष तिवारी व इनके थाना/चौकी के बल सहित गुना कोतवाली, फतेहगढ़, विजयपुर, जामनेर थाने का बल तथा आबकारी विभाग से जिला आबकारी अधिकारी श्रीमति सीमा सक्सेना के निर्देशन में आबकारी उपनिरीक्षक राधाकिशन अटारिया अपने बल के साथ शामिल रहे ।
दविश के दौरान ग्राम मुरादपुर में घरों के पीछे नाले किनारे अलग-अलग दो जगहों पर कच्ची शराब उतारने के लिये तैयार की हुई भट्टियां एवं इसमें अन्य सामग्रियां मिलीं एवं अवैध शराब बनाने के इन ठिकानों पर बड़े-बड़े ड्रमों एवं हौजों में शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 16,800 लीटर लहान भरा हुआ मिला, इसके साथ ही तैयार की हुई 300 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद हुई । पुलिस फोर्स द्वारा अवैध शराब के ठिकानों पर मिलीं शराब निर्माण में उपयोगी विभिन्न सामग्रियों को मौके पर ही नष्ट किया गया एवं इन दोंनों ही जगहों से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त आरोपी पिंटया उर्फ चिंटूलाल पुत्र संतोष उर्फ करण पारदी उम्र 24 साल एवं एक महिला आरोपिया काबेरी पत्नि विजय पारदी उम्र 24 साल निवासीगण ग्राम मुरादपुर थाना धरनावदा जिला गुना को भी हिरासत में ले लिया गया ।
पुलिस एवं आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरूद्ध इस संयुक्त कार्यवाही के दौरान पकड़ में आए आरोपी पिंटया पारदी को धरनवदा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 8.20 लाख कीमत का 8200 लीटर लहान एवं 30 हजार कीमत की 200 लीटर कच्ची शराब सहित कुल 8.50 लाख रूपये का मशरूका विधिवत जप्त कर आरोपी पिंटया पारदी के विरूद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 100/24 धारा 24(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है तथा महिला आरोपिया काबेरी पारदी के विरूद्ध आबाकरी विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही कर जिसके कब्जे से 8.60 लाख कीमत का 8600 लीटर लहान एवं 15 हजार कीमत की 100 लीटर कच्ची शराब सहित कुल 8.75 लाख रूपये का मशरूका विधिवत जप्त कर आरोपिया काबेरी पारदी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है । इस प्रकार पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अपनी इस कार्यवाही में कुल 16,800 लीटर लहान कीमती 16.80 लाख रूपये एवं कुल 300 लीटर कच्ची शराब कीमती 45 हजार सहित कुल 17.25 लाख रूपये का मशरूका जप्त किया गया है।
अवैध शराब के विरूद्ध उपरोक्त कार्यवाही कार्यवाही को अंजाम देने में धरनावदा थाने से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, झागर चौकी प्रभारी सउनि संतोष तिवारी, सउनि सीताराम धुर्वे, सउनि राजेश कुमार भिलाला, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक मनोज शर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक प्रदीप कुशवाह, प्रधान आरक्षक दिलीप सेन, आरक्षक रघुकुल तिलक मिश्रा, आरक्षक धर्मेन्द्र धाकड़, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर, आरक्षक राकेश गुर्जर, आरक्षक अब्दुल शाबिर शेख, एवं आरक्षक चालक सुदर रमन की सराहनीय भूमिका रही है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?