पुण्योदय तीर्थक्षेत्र बजरंगगढ़ कमेटी की अगुवाई में गुना जिले से सैकड़ों भक्त जाएंगे गुरु दर्शन को धर्मनगरी सागर
सागर (आरएनआई) धर्मनगरी सागर में विराजमान पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागर महाराज जी गुरुदेव जी सासंघ के दर्शन एवं आशीर्वाद की भावना से पुण्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र बजरंगगढ जैनागढ कमेटी के नेतृत्व में गुना, केंट , आरोन , रूठियाई, राधौगढ, कुंभराज, बीनागंज, ऊमरी , जामनेर एवं आसपास के सैकड़ों भक्तों का सैलाब समूह आगामी 01 सितम्बर को प्रातःकाल 5.00 बजे गुना से धर्मनगरी सागर की और अपने परम आराध्य गुरूवर जी के दर्शन की भावना से गुरु चरण चंचरिक भक्त जन का विशाल समूह प्रस्थान करेगा।
सागर में विराजमान पूज्य श्री के दर्शन एवम विशेष आशीर्वाद ,आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर संध्या 7.00 बजे वापिसी गुना की ओर प्रस्थान करेंगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर सप्त दिवसीय पुण्योदय अभिषेक मंडलों के साथ इस गुरू दर्शन यात्रा को लेकर संपूर्ण समाजजन मे भारी उत्साह है । गुरु चरण चचंरिक भक्तों मे इस यात्रा के आयोजन को लेकर खासा उत्साह है एवं यात्रा मे अधिक से अधिक गुरु चरण चंचरिक भक्त गुरु दर्शन यात्रा मे सम्मलित होवे इसकी तैयारियां निरन्तर जारी है।
भाग्योदय तीर्थ सागर मे विराजमान पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज जी के चरणो मे सम्पूर्ण भारत के गुरु चरण चंचरिक समर्पित भक्तों के समर्पण का लगातार सैलाब हर जगह उमड़ता है, गुरु चरणों मैं पहुँचे हर भक्त की चाहत यही होती हे कि पूज्य गुरुदेव अपनी एक नजर उठाकर देख भर लेवे और यदि भक्तो को गुरुदेव जी के चरणो की रज पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य मिल जाए तो भक्तो की प्रसन्नता खुशी का कोई वर्णन नही ...।
यह सर्व विदित ही है कि आचार्य श्री विधासागर जी महाराज एवं नवआचार्य श्री समयसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य तीर्थ उद्धारक, जगत पूज्य पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज गुरुदेव के मार्गदर्शन एवम आशीर्वाद से गुना जिले के महातीर्थ का निर्माण कार्य पुण्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र बजरंगगढ जी मे द्रुतगति से चल रहा है। एवम साथ ही साथ रूठियाई, राधौगढ मे भी जिन मंदिर जी का निर्माण कार्य एवं बीनागंज मे विशाल शुभोदय तीर्थ क्षेत्र का निर्माण कार्य द्रुत गति से चल रहा है और पूर्ण संभावना व्यक्त की जा रही है कि चातुर्मास उपरांत पूज्यवर का मंगल बिहार थूबोन जी अशोकनगर होते हुए, गुना , पुण्योंदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र बजरंगगढ़ जी की ओर होने की पूर्ण सम्भावना है यह जानकारी पुण्योंदय तीर्थ क्षेत्र बजरंगगढ जी के अध्यक्ष एस.के.जैन एवं महामंत्री प्रदीप जैन एडवोकेट ने दी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?