पीड़ितों के लिए 100 घर बनाएगा कर्नाटक; पीड़ितों की मदद के लिए CPIM MLA देंगे 50 हजार
केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों का आज पांचवां दिन है। अब तक मृतकों का आंकड़ा 308 हो चुका है। अभी भी शवों की तलाश जारी है। भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल विकास राणा ने बताया कि आज भी कल की ही तरह विभिन्न जोन्स के लिए अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी। टीमों के साथ वैज्ञानिक और स्निफर डॉग्स भी मौजूद रहेंगे। सेना के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।
तिरुवनंतपुरम (आरएनआई) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा एलान किया है, कि उनकी सरकार केरल के वायनाड में आए भूस्खलन से प्रभावितों की मदद में 100 घरों को बनाएगी। सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में सिद्धारमैया ने कहा कि वायनाड में हुए दुखद भूस्खलन के मद्देनजर कर्नाटक केरल के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को हमारे समर्थन का आश्वासन दिया है और घोषणा की है कि कर्नाटक पीड़ितों के लिए 100 घर बनाएगा। हम मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे।
केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीआई(एम) के सभी विधायकों ने अपनी मासिक सैलरी में से 50-50 हजार रुपये मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन फंड में दान देने का फैसला किया है।
सीएम पी विजयन ने भूस्खलन के चलते विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास पर कहा कि 'पुनर्वास कार्यक्रम प्रभावी तरीके से होना चाहिए। पूरे रिहायशी इलाके के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। पुनर्वास का काम तेजी से किया जाएगा।' वेल्लारमाला स्कूल के भूस्खलन में तबाह होने पर सीएम ने कहा कि 'बच्चों की शिक्षा को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा और उन्हें शिक्षा का विकल्प दिया जाएगा।'
वायनाड में वन विभाग के कर्मचारियों ने चार बच्चों को सुरक्षित बचाया है। ये बच्चे और उनकी मां वायनाड भूस्खलन के बाद जंगल में फंसे हुए थे और एक गुफा में रुके हुए थे। लापता लोगों की तलाश में जंगल में पहुंची वन विभाग की टीम ने इनका पता लगाया और उन्हें सुरक्षित बचा लिया।
वायनाड में भारतीय नौसेना के 78 जवान राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं। चूरालमाला और मुंडक्कई के इलाकों में जवान रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं और आपदा प्रबंधन टीमों और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एक टीम को जरूरी सामान की सप्लाई के लिए नदी के किनारे बेस बनाकर तैनात है। वहीं अन्य टीमें तलाशी अभियान में जुटी हैं।
केरल के ADGP(कानून व्यवस्था) एम. आर. अजीत कुमार ने वायनाड भूस्खलन पर बताया, 'राहत और बचाव अभियान जारी है, हम सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं, पूरे इलाके को 6 जोन में बांटा गया है, 5 भूमि क्षेत्र और 1 नदी क्षेत्र है। पिछले दो दिनों से हम नदी क्षेत्र पर केंद्रित हैं। पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ वन, अग्निशमन और तट रक्षक अपना काम कर रहे हैं। हमारे पुलिस हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल सर्वेक्षण करने के लिए किया जा रहा है। आज हमें उस सर्च में एक शव मिला है। अभी तक जिला प्रशासन के अनुसार, उन्हें करीब 400 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है, हमारे पास ज्यादा डेटा नहीं है।'
केरल के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक शव या शरीर के अंग को एक पहचान संख्या दी जाएगी। निर्देशों में कहा गया है कि अवशेषों के सभी नमूने, तस्वीरों या वीडियो और शरीर से जुड़ी भौतिक वस्तुओं का भी रिकॉर्ड में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?