पीड़ित हिंदू समाज की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो: 7 दिन के बाद वह राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रशासन और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग रखेगा

गुना (आरएनआई) अगर 7 दिन के भीतर प्रशासन ने पीड़ित हिंदू समाज की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मुलाकात कर प्रशासन और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग रखेगा । भले ही इसके लिए भोपाल को पड़ाव क्यों न बनाना पड़े । इस बात की जानकारी सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल सदस्य सीपी रघुवंशी ने दी । कर्नलगंज घटना से आहत हिंदू समाज सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा था। जहां उन्हें ज्ञापन सौंपा और अपनी पीड़ा व्यक्त की । समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने इस दौरान पूरी घटना से नए पुलिस कप्तान अंकित सोनी को जानकारी दी । पुलिस और प्रशासन की लापरवाही की तरफ ध्यान दिलाया गया । कैसे भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकता है, इसके लिए भी समाजजनों ने सुझाव दिए । इनमें मुस्लिम अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलवाना, अतिक्रमण हटाना, जानबूझकर हिन्दुओं को टारगेट करती हुई एफआईआर को निरस्त करना शामिल है । इसके अलावा मदीना मस्जिद की वैधता पर भी सवाल उठाया गया है । एसपी अंकित सोनी को प्रतिनिधि मंडल ने यह भी बताया कि आईपीएल सट्टे की गिरफ्त में इन दिनों पूरा जिला है । जिसके तार अशोकनगर से जुड़े हुए हैं । सट्टे के अवैध कारोबार में काम में वही मुस्लिम अपराधी जुड़े हुए हैं जिन्होंने कर्नलगंज में हिंदुओं पर हमला किया था । बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक ने समाज की चिंताओं को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था उनकी प्राथमिकता में रहेगा । उन्होंने भरोसा दिलाया कि आईपीएल सट्टे को वह हर हाल में खत्म करवाकर रहेंगे । ज्ञापन में पुलिस प्रशासन को सात दिन का समय दिया गया है । उसके बाद धरना , प्रदर्शन शुरू होंगे ।उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले कलेक्टर से भी प्रतिनिधि मंडल मिला था । बाद में एसडीएम शिवानी पांडे को ज्ञापन सौंपा गया था ।
लापरवाह प्रशासन को चेतावनी
शहर के कर्नलगंज क्षेत्र में मुस्लिम उपद्रवियों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर हमला एवं पथराव की घटना को लेकर लोगों में आक्रोष कम होने के बजाए लगाता बढ़ता जा रहा है। ऐसा इसलिए कि अब तक घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई है, जबकि घटना को एक पखवाड़े से अधिक का समय हो चुका है। लोगों में गुस्सा इसलिए भी ज्यादा है कि वह आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर घटना के दो दिन बाद ही 14 अप्रैल को सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत कर चुका है, वहीं दो दिन पहले भी प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौपा जा चुका है। बावजूद इसके अब तक प्रशासन की तरफ से कोई सक्रियता देखने को नहीं मिल रही है, बल्कि यूं कहे कि प्रशासन ने सकल हिन्दू समाज की मांग को गंभीरता से ही नहीं लिया है । ऐसा तब हुआ है। जब सकल हिन्दू समाज सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दे चुका है। यहां यह उल्लेखित करना भी प्रासंगिक होगा कि घटना के लिए भी पुलिस और प्रशासन की यहीं लापरवाही काफी हद तक जिम्मेदार है। इतना ही नहीं, घटना के बाद भी, पुलिस, प्रशासन अपनी अपरिपक्वता एवं तृष्टिकरण का परिचय दे चुका है। बड़ा सवाल यह है कि ईश्वर न करें कि अब कोई घटना, दुघर्टना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? हालांकि सकल हिन्दू समाज का कहना है कि वह संयमी और सहनशील है पर इसे कोई उसकी कायरता नहीं समझें। बहरहाल एक बार फिर सोमवार को सकल हिन्दू समाज नवागत एसपी अंकित सोनी को ज्ञापन सौपकर अपनी मांगें बताई है। मांगों में मुस्लिम उपद्रवियों के कब्जों पर बुलडोजर चलाना, हनुमान भक्तों पर दर्ज की गई प्राथमिकी को खत्म करना सहित घटना के दोषी जिम्मेदार पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई प्रमुख रुप से शामिल है।
ज्ञापन में यह उठाई जा रहीं मांगें सात सूत्रीय इस ज्ञापन में मुस्लिम उपद्रवियों के अतिक्रमण को रेंखाकित करते हुए इस पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई है, वहीं सभी हनुमान भक्तों पर की गई एफआईआर में खात्मा रिपोर्ट लगाने के साथ ही घटना के लापरवाह पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को भी ज्ञापन में रेंखाकित किया गया है। इसके साथ ही घटना स्थल कर्नलगंज क्षेत्र की व्यापक स्तर पर जांच करने के साथ यहंा संचालित हो रहे भैसों के तबेले बंद करने की मांग की गई है। इन तबेलों के जरिए अवैध रुप से गौवंश का परिवहन एवं गौ वध की आशंका जताई गई है।
प्रतिनिधि मंडल में यह रहे शामिल
ज्ञापन सौपने वालो प्रतिनिधिमंडल में दिनेश श्रीवास्तव, सीपी रघुवंशी, एडवोकेट हरि सिंह यादव, एडवोकेट अरविंद रघुवंशी, नर्मदा शंकर भार्गव, वीरेन्द्र सिंह अहिरवार,श्याम सुंदर लिटौरिया,आनंद कृष्णानी, सोनेन्द्र सिंह तोमर,राजेश अग्रवाल ज्ञानेश पाठक आदि शामिल है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






