पीएम मोदी ने गहलोत को घेरा, वसुंधरा को भी दिया संदेश
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महिलाओं पर बढ़ते अपराध की बात कही तो साथ ही पेपर लीक माफिया के जरिए बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ के लिए भी कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
राजस्थान, (आरएनआई) पीएम मोदी ने राजस्थान की रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा जबकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के लिए साफ संदेश भी दिया। पीएम ने कहा, इस चुनाव में हमारा एक ही चेहरा है और वह चेहरा है कमल। पीएम ने अपने संबोधन में प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने और विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने और भाजपा को जिताने का आह्वान किया।
पीएम ने राज्य को अपराध में सबसे ऊपर बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार पर वोट बैंक की राजनीति के आरोप लगाए। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महिलाओं पर बढ़ते अपराध की बात कही तो साथ ही पेपर लीक माफिया के जरिए बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ के लिए भी कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
मैं बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। आज जब अराजकता, दंगे और पत्थरबाजी की बात आती है तो राजस्थान का नाम बदनाम होता है। महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार के मामलों में भी आज हमारा राजस्थान सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है।
आज मैं राजस्थान के हर गरीब और दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को एक और गारंटी दे रहा हूं। मोदी हर गरीब को पक्की छत देगा, पक्का घर देगा। अब तक चार करोड़ घर बना दिए हैं। जिनका बाकी रह गया है वहां काम चालू है। आपका घर भी बनेगा ये मोदी की गारंटी है। आपके गांव में ऐसा कोई भी गरीब परिवार हो, जिसके पास पक्की छत नहीं है। उसको बता देना कि मोदी आया था।
पीएम मोदी ने उदयपुर की घटना को पाप होना बताते हुए कहा कि 'कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं, टेलर का गला काटकर हत्या कर देते हैं। यही नहीं वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल देते हैं। कांग्रेस को उसमें भी वोट बैंक की राजनीति दिखती है।' पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'कब दंगे भड़क जाएं, कब कर्फ्यू लग जाए? कोई नहीं जानता। ये माहौल कांग्रेस ने राजस्थान में बना दिया है।
What's Your Reaction?