पीएम बोले- लोग कहेंगे आप भाजपा वाले हो गए
रणवीर इलाहाबादिया देश के जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं। ये अपने पॉडकास्ट वीडियो को लेकर जाने जाते हैं। इनका फेमस पॉडकास्ट शो बीयरबाइसेप्स है।
नई दिल्ली (आरएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रणवीर इलाहाबादिया को डिसरपटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड का अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान पीएम मोदी और रणवीर के बीच कुछ मजेदार बातें भी हुईं, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
रणवीर इलाहाबादिया देश के जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं। ये अपने पॉडकास्ट वीडियो को लेकर जाने जाते हैं। इनका फेमस पॉडकास्ट शो बीयरबाइसेप्स है।
दरअसल, जब रणवीर इलाहाबादिया पुरस्कार लेने मंच पर पहुंचे तो पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी और उनसे कहा कि क्या आज भी लोगों को आप फिटनेस का मंत्र देंगे। इस पर रणवीर ने कहा, जी सर बिल्कुल, लोगों को योगा करना चाहिए, मेडिटेशन करना चाहिए।
उन्हें बीच में रोकते हुए प्रधानमंत्री बोले, 'फिर तो ये लोग कहेंगे कि ये मोदी जी की बात बता रहा है। लोग कहेंगे तुम भाजपा वाले हो गए हो। इतना सुनते ही मौजूद सभी लोग हंस पड़े। रणवीर इलाहाबादिया ने कहा, 'आजकल मोदी जी शायद यूथ की बातें कर रहे हैं, इसलिए पूरा देश मेडिटेशन कर रहा है। बस यही बात है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, मैंने आपको बहुत ज्यादा फॉलो तो नहीं किया है, लेकिन...। इसपर इलाहाबादिया ने तपाक से पूछा कि क्यों सर? तो नरेंद्र मोदी ने कहा, यह बहुत कठिन होता है। मुझे खुद को 50 साल छोटा करना पड़ेगा, तब जाकर आपके साथ मेल बैठेगा।
रणवीर से पूछा कि क्या आपने कभी नींद को लेकर कोई वीडियो बनाई है? पीएम ने कहा, मैं नींद को लेकर बहुत डांट सुनता हूं। मैं इसका भुगतभोगी हूं। इसलिए मैं सबको कहता हूं कि नींद पूरी लेनी चाहिए। मैं बहुत कम सोता हूं इसलिए मुझे काफी लोग इसके बारे में डांटते रहते हैं। कई सालों से मुझे ये बीमारी आ गई है। मैं सोता ही नहीं हूं।
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग पूरी नींद लें। लेकिन मेरा लोगों को जगाना काम है। हम लोग नींद को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं हैं। इसलिए कभी इस पर वीडियो करने का सोचिए न।' इस पर रणवीर ने कहा कि जी जी लोगों को निद्रा योग करना चाहिए। इस पर मोदी ने हंसते हुए कहा कि नहीं नहीं, योग निद्रा अलग है। उधर मत ले जाइए। योग निद्रा वो विषय है जहां लोगों को सोने में कठिनाई हो, तो योग करने में वहां तीन-चार घंटे और चले जाए। पीएम ने रणवीर इलाहाबादिया को भरपूर नींद लेने पर एक वीडियो बनाने की भी सलाह दी।
रणवीर इलाहाबादिया ने पीएम मोदी से कहा कि आपके साथ पॉडकास्ट करने का मूड हो रहा है। रणवीर इलाहाबादिया ने अवॉर्ड लेने के बाद पीएम मोदी से सीधे तौर पर पूछते हुए कहा कि, आपके साथ पॉडकास्ट करने का मूड हो रहा है सर। ये सुनकर पीएम मोदी हंसने लगते हैं और कहते हैं, 'अरे वाह, चलिए मूड तो हरके के बहुत होते हैं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?