पीएम नरेंद्र मोदी की ताकत देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के लोग भी देखें हैं : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

Apr 15, 2025 - 21:58
Apr 15, 2025 - 22:02
 0  216

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मुजफ्फरपुर जिले में एनडीए गठबंधन के नेताओं की बैठक में जदयू नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह शामिल हुए. बैठक में ललन सिंह के अलावा राज्य सभा सदस्य व JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन सहित एनडीए के कई विधायक और नेता मौजूद रहे.

बता दें NDA के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी की ताकत देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के लोग भी देखें हैं। हम दुनिया में सबसे बड़े और विश्वसनीय उभरते हुए अर्थव्यवस्था में से एक हैं। हमने कई क्षेत्रों में आर्थिक रूप से प्रगति हासिल की है। हमारे गठबंधन ने सबसे ज्यादा और बेहतर काम किया है। इस काम से विपक्षी दलों के लोगों को परेशानी हो रही है.

वही बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा के नेता नितिन नवीन ने कहा है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी की मिथिला की धरती पर रैली होनी है। बिहार को कई सौगात मिलेगी और बिहार को जिस प्रकार से सौगात मिल रही है, इससे विपक्ष को तकलीफ हो रही है। हम 12 महीने काम करने वाले लोग हैं और काम करते रहेंगे। बिहार में भी हमारी सरकार बनने जा रही है और इसमें इसके लिए पूरी तैयार है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0