पीएम के आगामी सभा की तैयारी जुटे भाजपा, गायघाट में प्रदेश महामंत्री ने किया आवाह्न

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रैल को बिंदेश्वर स्थान मधुबनी में आयोजित सभा की तैयारी हेतू आज भारतीय जनता पार्टी की गायघाट विधानसभा स्तरीय कोर कमिटी की बैठक गायघाट पूर्वी मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में उपस्थित प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने सभी नेता और कार्यकर्ता से पूरी तन्मयता, ईमानदारी और तन मन धन के साथ पीएम मोदी की सभा की तैयारी में लगने का आह्वान किया ताकि सभा में गायघाट विधानसभा की उपस्थिति ऐतिहासिक हो।
जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा की गायघाट विधानसभा से दस हजार लोग प्रधानमंत्री की सभा में जाएंगे।
भाजपा नेता अशोक सिंह ने कहा की हर सभा में गायघाट से उपस्थिति सबसे अधिक रहता है हम सब को मिलकर पीएम मोदी की 24 अप्रैल की सभा में भी इस रिकार्ड को कायम रखना है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, वरिष्ठ नेता विजय कुंवर, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व मुखिया मनीष भारद्वाज, पंकज सिंह,जिला मंत्री बिकाऊ यादव, लालबाबू सहनी मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,राजीव कुमार ,सन्जागर सहनी,अशोक सिंह,देवेंद्र पाण्डेय पूर्व मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर ,विपिन कुमार सिंह,विमल त्रिवेदी,जय कुमार सिंह,ओम प्रकाश सहनी,अर्जुन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






