पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सभी पात्र किसान अपनी ईकेवाईसी करायेः-जिलाधिकारी

Sep 14, 2023 - 16:50
 0  189
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सभी पात्र किसान अपनी ईकेवाईसी करायेः-जिलाधिकारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सभी पात्र किसान अपनी ईकेवाईसी करायेः-जिलाधिकारी

हरदोई (आरएनआई)जनपद मे प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसीटू मैनेजमेन्ट आफक्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन आज सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र, निकट बिलग्राम चुंगी, हरदोई में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  द्वारा गोष्ठी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन जिलाधिकारी एवं किसानों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फसल अवशेष/पराली जलाने की घटनाओं में जनपद हरदोई संवेदनशील जनपदों में आता है। उन्होने बताया कि पराली/फसल अवशेष जलाने से मृदा ताप में वृद्धि होती है, जिसके कारण मृदा के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक दशा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। पादप अवशेषों में लाभदायक मित्र कीट जलकर मर जाते है, जिसके कारण वातावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। फसल अवशेष को जलाने से किसानों की नजदीकी फसलों में और आबादी में आग लगने की सम्भावना बनी रहती है। वायु प्रदूषण में अनेक बीमारियों तथा धुंध के कारण दुर्घटनाएं हो सकती हैं। जिलाधिकारी महोदय ने सभी किसान बन्धुओं से पराली/फसल अवशेष न जलाने का आग्रह किया एवं जागरूकता गोष्ठी में उपस्थित किसानों को उक्त के सम्बन्ध में सकल्प भी दिलाया। उन्होने ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सभी पात्र किसानों से अपनी ईकेवाईसी कराने का आग्रह किया। उक्त के अतिरिक्त उन्होने यह भी बताया कि जनपद में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद हेतु 100 से अधिक कय केन्द्र स्थापित किये जा रहे है एवं किसान भाई धान की बिकी हेतु अपना ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करा ले। उन्होने यह भी बताया कि जनपद में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में टीम जाकर एक मुट्ठी एवं अक्षत एकत्रित कर सेना एवं अद्धसैनिक बलों के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धाजलि दी जा रही है। इसके अलावा आयुष्मान भवः कार्यकम में अन्तर्गत जनपद में अब तक सात लाख से अधिक लोगो के रूपये पाँच लाख तक कैशलेस इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। इसके अलावा बचे हुए पात्र परिवारों की आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन योजना से वंचित लोग सम्बन्धित विभागों के कार्यालय में अपना आवेदन देकर उक्त योजना का लाभ पुनः प्राप्त कर सकते है। डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, हरदोई द्वारा किसानों को बताया कि किसान भाई फसल अवशेष से कम्पोस्ट खाद बनाकर प्रयोग करने से खेत की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है तथा भूमि में लाभदायक जीवाणु की संख्या में वृद्धि होती है। किसान भाई फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु 50 प्रतिशत एवं 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र सुपर सीडर, मल्चर, हैप्पी सीडर, पैडीस्ट्राचापर, बेलर, श्रबमास्टर, श्लेसर, आदि यंत्र अनुदान पर कय सकते है, जिसके उपयोग से फसल अवशेष/पराली को खेत में मिलाकर मिट्टी की उवर्रा शक्ति बढ़ा सकते है। उन्होने किसानों से आग्रह किया कि फसल अवशेष/पराली को न जलाये बल्कि गौशालाओं में पहँचाये तथा गोबर की खाद प्राप्त करें। कृषक फसल अवशेष की दो ट्राली गोशाला को देकर बदले में एक ट्राली गोबर की खाद प्राप्त कर सकते है, जिससे जहाँ एक ओर गौवंश को चारा मिलेगा वही दूसरी ओर किसानों को भूमि के लिए उपयोगी गोबर की खाद प्राप्त हो सकेगी। उक्त अवसर पर नेशनल मिशन ऑन एडबिल आयल (आयलसीड) योजना रबी वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत तिलहन मेला का भी आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रथम एवं द्वितीय हरदोई के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को तिलहन फसलों की संशय कियाओं, कीट रोग नियंत्रण के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अलावा जिलाधिकारी महोदय द्वारा 50 किसानों को तोरिया के निःशुल्क मिनीकिट्स बीज भी वितरित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी प्रगतिशील कृषक धर्मेन्द सिंह, ओम प्रकाश मौर्य, कृषक उत्पादक संगठन के पदाधिकारी सुबोध सिंह एवं विभिन्न विभाग से अधिकारी/कर्मचारी व कृषक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)