शाहाबाद: पिस्तिया गांव के प्रधान सहित दो लोगों को दबंगों ने लाठियों से हमला करके किया लहूलुहान, हरदोई रेफर

शाहाबाद हरदोई (आरएनआई) टोडरपुर ब्लाक की पिस्तिया ग्राम पंचायत के प्रधान सत्यपाल गुप्ता एवं उनके एक साथी पर गांव के ही दबंगों ने मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे लाठियों से हमला कर दिया उस वक्त वह गांव में होने वाली भागवत के समापन की तैयारी कर रहे थे। प्रधान और उनके साथी गंभीर रूप से लहूलुहान हो गये। घायलों को तत्काल सीएचसी लाया गया। जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने की वजह से हरदोई रेफर कर दिया है। पिस्तिया गांव के प्रधान सत्यपाल गुप्ता पुत्र रघुवर अपने साथी सरवन पुत्र बंशी के साथ गांव में चल रही भागवत कथा के समापन की तैयारी कर रहे थे। उसी समय गांव के रामू सिंह, श्यामू सिंह, छविंदर सिंह, बीपी सिंह, अंकित सिंह, बिल्लू सिंह, दीपक सिंह, आदित्य सिंह लाठी डंडे लेकर आ गए और प्रधान तथा सरवन के ऊपर हमला कर दिया। दोनों हमले में गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए। घायल अवस्था में दोनों को सीएचसी लाया गया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया है। बताया गया की भागवत में झगड़ा होने की उम्मीद जताते हुए प्रधान ने पहले ही लिखित रूप से मंझिला पुलिस को शिकायत की थी लेकिन मंझिला पुलिस ने कोई इंतजाम नहीं किया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
What's Your Reaction?






