पिछड़ा वर्ग युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न
![पिछड़ा वर्ग युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न](https://www.rni.news/uploads/images/202402/image_870x_65dc7cf33ed40.jpg)
शाहाबाद हरदोई। ब्लाक सभागार में भाजपा पिछड़ा वर्ग का युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गये। ब्लाक सभागार में आयोजित भाजपा पिछड़ा वर्ग युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष वेदराम ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को बिना भेदभाव दिया जा रहा है। पूरे देश में खासकर पिछड़े वर्ग के लोगों ने भाजपा की सरकार बनवाने का कार्य किया था। इस बार भी पिछड़ा वर्ग ही केंद्र में सरकार बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभायेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा और सभी को बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत कर बूथ जितवाने के टिप्स भी दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगाराम राठौर ने भी कार्यकर्ताओं से तन मन से पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत से जुटने का अपील की। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष अनिल पांडेय पिंटू,पिछड़ा वर्ग नगर अध्यक्ष दीप कमल राठौर,अभय शर्मा कंचन,सुभाष रस्तोगी,जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत,पूर्व नगर अध्यक्ष प्रमोद रस्तोगी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)