पिकअप के नीचे दबकर बच्चे की दर्दनाक मौत
![पिकअप के नीचे दबकर बच्चे की दर्दनाक मौत](https://www.rni.news/uploads/images/202403/image_870x_6602da401828d.jpg)
शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के तड़ेर गांव में युवक होली की मस्ती में झूम रहे थे। पिकअप डाले पर डीजे लगाकर गांव के युवक शराब और भांग की मस्ती में डांस कर रहे थे। इसी दौरान अचानक डीजे लगे पिकअप डाले के नीचे एक 7 वर्षीय मासूम आ गया। होली की मस्ती में डूबे हुए युवक जान नहीं पाए। बच्चे के सिर के ऊपर से पिकअप डाले का पहिया निकल गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे सीएचसी शाहबाद लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के तड़ेर गांव के रहने वाले नरेंद्र का 7 वर्षीय पुत्र राजा बाबू गांव में निकल रहे होली के डीजे जुलूस को देख रहा था। अचानक पिकअप डाला चला रहा लल्लू पुत्र बिन्दर समझ नहीं पाया और पिकअप डाले के पहिए के नीचे 7 वर्षीय राजा बाबू आ गया। उसके सिर के ऊपर से पिकअप डाले का पहिया निकल गया जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान होकर जख्मी हो गया। डीजे जुलूस में भगदड़ मच गई। आनन फानन में घायल को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिवार की ओर से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)