पिंटू सहनी के परिजनों से मिलने पहूंची समाजिक कार्यकर्ता रितू आनंद : जीवन रक्षा पदक..!
मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत मधुरपट्टी- भटगामा घाट नाव हादसा मे कई लोगो की जान बचाने वाले शहीद पिंटू सहनी के परिवार से मिलने पहूंची समाजिक कार्यकर्ता रितू आनंद और उनकी टीम.
बताते चले 14 सितंबर 2023 को गायघाट के बेनीबाद थाना क्षेत्र के मधुरपट्टी घाट पर बागमती नदी में नाव हादसा हुआ था जो की न सिर्फ मुजफ्फरपुर बल्कि बिहार को झकझोर दिया, इस हादसे मे तकरीबन एक दर्जन लोगो की जान चली गई. वही डूबते लोगो की जान बचाते बचाते पिंटू सहनी खुद अपनी जान गंवा दिया. जिसके बाद आसपास के लगभग सभी राजनीतिक/समाजिक कार्यकर्ताओ ने आगे आकर मदद की, पिंटू के सलाहकार भरत कुमार सहनी के आह्वान पर आवाज उठाई गई कि समाज और राष्ट्र के लिए शहिद पिंटू को जीवन रक्षक पदक पुरस्कार मिलना चाहिए. हाल ही मे भारत के गॄह मंत्रालय की ओर से पिंटू की मां को एक पत्र आया है, जिसमें कहा गया कि आपको बिहार सरकार की ओर से यह पुरस्कार दिया जाएगा जिसके लिए राष्ट्रपती से भी सहमती मिल गई है.
शहीद पिंटू के घर के पास लोगो से मिलने के बाद रितू आनंद सवीत्रीबाई बाई फूले विद्यालय पुरानानकार पहुंच कर यादो में पिंटू कार्यक्रम मे शामिल हुए, उनके साथ तेतरी देवी, सुनैना देवी, रिंकू देवी, गुडिया कुमारी, निवेदिता पासवान, हरिदेव शेखर, समाजसेवी विश्वजीत कुमार आदी मौजूद थे.
What's Your Reaction?






