पिंकी देवी हत्याकांड मामले में पुलिस ने कई अपराधियों को दबोचा: रुपए और हथियार भी बरामद, डकैतों ने की थी हत्या

Jul 15, 2024 - 19:24
Jul 15, 2024 - 19:26
 0  1.8k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बीते दिन मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के जजुआर के सिंघवारी में लकड़ी व्यवसायी वकील शर्मा के घर में डकैती और पत्नी पिंकी देवी की हत्या मामले में पुलिस ने तीन डकैतों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से डकैती में लूटे गए रुपए के अलावा हथियार भी जब्त किए हैं, बताया गया की गिरफ्तार अपराधी कांटी, जजुआर व कटरा इलाके के डकैतों ने घटना को अंजाम दिया करता था, वही बीते दिन कटरा प्रखंड के जजुआर थाना क्षेत्र के सिंघवारि में वकील शर्मा के घर में डाका डाला था, इस दौरान डकैतों ने लूट का विरोध करने पर पत्नी पिंकी देवी की हत्या कर दिया जो की महिला स्वयं सहायता समूह भी चलाती थी. घटना को अंजाम देने के बाद डकैतों ने दहशत फैलाने की नियत से बम और गोली चलाये गए थे. इस दौरान अपराधियों का एक साथी उन्ही के द्वारा घायल हो गया जिनसे उनकी मौत हो गई. जिसका शव गिरफ्तार अपराधियों ने बोरा में बांधकर नदी में डाल दिया.

वही इस मामले का खुलासा करते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि यह मामला काफी संवेदनशील था. पुलिस ने घटना के उद्भेदन हेतु जांच पड़ताल में जुटे थे इसी दौरान शनिवार की रात पुलिस ने दो डकैतों को उठाया था. उनकी निशानदेही पर रविवार को तीसरा डकैत दबोचा गया है. पुलिस टीम ने लूट के रुपए भी बरामद किए हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0