पारस से पारस का निर्माण संघ की शाखा में होता है, राघौदय शक्ति संगम ने राघौगढ़ में रचा इतिहास: श्री गुप्ता
गुना (आरएनआई) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक विमल जी गुप्ता ने राघौगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय राघौदय शक्ति संगम शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस शक्ति संगम के माध्यम से राधौगढ़ जिले के प्रत्येक मंडल एवं बस्ती में शाखा कार्य पहुंचा है यह क्षण ऐतिहासिक क्षण है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस शीत शिविर के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं शताब्दी वर्ष में संघ कार्य हेतु अधिकतम समय देकर कार्य का विस्तार एवं कार्य दृढ़ीकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य हे कि हम संघ के स्वयंसेवक के इस नाते समाज कल्याण में सक्रिय रहकर काम कर रहे हे। ओर यह कार्य समाज में चेतना के केंद्रों से ही पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि अगर आपको राष्ट्र भक्ति और व्यक्तित्व का निर्माण करना हे तो संघ की शाखा में आना होगा। श्री गुप्ता ने कहा कि संघ एकमात्र ऐसा संगठन है जो नित्य शाखा में आने वाले स्वयंसेवको क़ो संस्कारयुक्त कर उन्हें पारस के समान बहुमूल्य बना देता है ओर ये स्वयंसेवक समाज में जाकर पारस से पारस का निर्माण करते है।
उन्होंने कहा कि संघ किसी का विरोधी नहीं हे हम तो राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर ले जाने का कार्य निस्वार्थ भाव से सामूहिकता के साथ कर रहे हे। उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष संघ का शताब्दी वर्ष हे और संघ की स्थापना से लेकर आज तक के संघर्षों और समाज कार्य का विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उल्लेख किया। संघ अप्रासंगिक से प्रासंगिक ओर अब प्रभावी संगठन बना है। श्री गुप्ता ने कहा की इस तीन दिवसीय शिविर से संकल्प लेकर जाए कि प्रत्येक स्वयंसेवक समर्पण भाव से राष्ट्र कार्य ओर समाज जागरण के कार्य में सहभागिता करता रहे।
इस अवसर पर विभाग संघचालक अशोक सिंह एवं राघोगढ़ जिला सह संघ चालक चंद्रेश नामदेव उपस्थित रहे। बता दे कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुना विभाग के अंतर्गत राधौगढ़ जिले का यह पहला ओर विशाल शक्ति संगम का कार्यक्रम 3 जनवरी से आरंभ होकर 5 जनवरी 2025 को शिविर का समापन किया जाएगा। जिसमें राधौगढ़ जिले के खंड(तहसील) कुंभराज, चाचौड़ा, मधुसुदन गढ़ एवं राधौगढ़ के लगभग 3 हजार से अधिक स्वयंसेवक सहभागिता कर रहे हे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?