पात्रों तक पहुंच रहा है योजनाओं का लाभ- प्रमुख

Jan 23, 2024 - 21:28
Jan 24, 2024 - 09:53
 0  567
पात्रों तक पहुंच रहा है योजनाओं का लाभ- प्रमुख
कार्यक्रम में बोलते ब्लॉक प्रमुख

शाहाबाद हरदोई । नेता सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम नगर पालिका परिषद शाहाबाद के प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र द्वारा शुभारम्भ किया गया । ब्लॉक प्रमुख द्वारा कार्यक्रम स्थल पर डूडा पीएम स्वनिधि, पीएम आवास, स्वास्थ्य विभाग के स्टालों का निरीक्षण किया गया ।ब्लॉक प्रमुख ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है। उन्होंने जनधन खाता खुलवाकर लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में पहुचाने का कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोडना है। इसको ध्यान में रखते हुये प्रधानमंत्री द्वारा कई योजनायें संचालित की गई । पी0एम0 किसान योजना देकर किसानों का सम्मान बढाया है, वहीं उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन व सिलेण्डर देकर महिलाओं का भी सम्मान बढाया गया है। आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबों का निशुल्क उपचार हो रहा है। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि पात्रों को लाभ मिले, समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचें। जीरो टॉलरेंस पर लाभ पहुंचाएं। पूर्व के कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे ₹1 में 15 पैसे ही जनता तक लाभ पहुंचता था। भाजपा की सरकार सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है। सरकार पक्षपात नहीं करती। लोग पक्षपात करते हैं । सरकार का स्पष्ट निर्देश है, हर पात्र को लाभान्वित किया जाए।आज लाभार्थी को पूरा पैसा मिल रहा है, शौचालय की पूरी किस्त पहुंच रही है। किसान सम्मान निधि का पूरा पैसा किसानों तक पहुंच रहा है। पहले पेंशन में घोटाला होता था। आज वृद्ध विधवा विकलांग पेंशन उनके खातों में पूरी पहुंच रही है। सभी पात्र व्यक्तियों से आग्रह है कि किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ,सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में समस्त लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के कार्यालय प्रभारी सुभाष रस्तोगी ने भी विकसित भारत संकल्प यात्रा पर विचार व्यक्त किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नपेंद्र मिश्रा, अंबरीश सक्सेना, आसाराम राठौर, प्रमोद रस्तोगी, सभासद अजीत कुमार, राकेश गुप्ता, रिशिपाल, मोहित खान, प्रदीप कुमार, रचित गुप्ता, अहिबरन पाल, शोएब खान, आदित्य गौतम, इच्छाराम शर्मा, राजस्व निरीक्षक अनस खान, सफाई निरीक्षक दीपक कुमार, लेखाकार असद खान, शान खान, इकबाल समेत तमाम स्टाफ अनिल पांडे पिंटू, डूडा के सौरभ,भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow