पातेपुर के विभिन्न दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
(नागेन्द्र कुमार)
पातेपुर (आरएनआई) भक्त जनों में उमड़ रही भीड़ श्रद्धालु माता के दरबार मे की पूजा अर्चना जिससे हर मंदिर पंडालों में लोगों की भीड़ से सारे जगह भक्तिमय वातावरण का माहौल बनी हुई है.बताते चले कि पातेपुर के ददुआ कस्तूरी सराय में सैंकड़ों बर्षो से पूजा होती रही है जहाँ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपनी बारी का प्रतीक्षा में रहते है शीलशीले ढंग से जिनका नम्बर आता है उन्हें पूजा का सारा खर्च वहन करना पड़ता है जिसमे किसी से चंदा या सहयोग की आवश्यकता नही होती है।
इस बार वहाँ के मुख्य यजमान महेंद्र सिंह ने पूजा का संकल्प ले रखा है जिसमें पुजारी मनीष कुमार ,आचार्य विजय झा के सानिध्य में किया जा रहा है जिसके मुख्य कर्ता धर्ता आमोद कुमार,पूर्व सरपंच शभु शंकर गुप्ता,पूर्व स्थानीय मुखिया अरुण साह,शनिचर पासवान,लक्ष्मी पासवान,भाजपा नेता अजब लाल साह इत्यादि के नेतृत्व में सम्पन्न कराया जा रहा है.बताया तो यह भी जा रहा है कि बहु चर्चित गोविंदपुर देवी मैया या यहाँ का स्थापना सबसे पहले हुई इसका लोगों को जानकारी नही है.वही पातेपुर के मौदह बुजुर्ग में हर्ष बर्ष की भांति रावण कुम्भ करन एवम मेघनाथ के विशाल पुतला का दहन कार्यक्रम होता रहा है.इस साल भी पुतले दहन के लिए महीनों से तैयारी चल रही है माँ दुर्गा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सचिव रविन्द्र कुमार यादव,शिवनाथ चौधरी,पूर्व मुखिया वीरेंद्र महतो,के सानिध्य में मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे दशमी के रोज पुतला दहन देखने के लिए प्रखण्ड ही नही अनुमंडल सहित जिले से लेकर विभिन्न क्षेत्रों से लाखों की भीड़ उमड़ती है.ऐसे मंडीडीह एवम गोआ चक में भी रावण का पुतला दहन होता है जबकि दभइच महथि,तीसीऔता,बाजितपुर,भार्थिपुर,चिकनौता,बरडीहा,मालपुर सहित हर गांव में पूजा स्थलों पर माता के दर्शन हेतु भीड़ उमड़ रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?