पाकिस्तान में एलपीजी टैंकर में विस्फोट, 20 मकान तबाह; नाबालिग लड़की समेत छह लोगों की मौत, 31 घायल
मुल्तान के हामिदपुर कनोरा क्षेत्र के औद्योगिक एस्टेट में एलपीजी टैंकर में हुए विस्फोट से भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि घटनास्थल के पास बने करीब 20 मकान पूरी तरह से तबाह हो गए और 70 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। दस दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे में नाबालिग लड़की समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 31 लोग घायल हो गए।
लाहौर (आरएनआई) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट हो गया। हादसे में नाबालिग लड़की समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 31 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि घटनास्थल के पास बने करीब 20 मकान पूरी तरह से तबाह हो गए और 70 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। दस दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मुल्तान के हामिदपुर कनोरा क्षेत्र के औद्योगिक एस्टेट में एलपीजी टैंकर में हुए विस्फोट से भीषण आग लग गई। टैंकर का मलबा पास के आवासीय क्षेत्रों में जाकर गिरा। दस से अधिक अग्निशमन वाहनों और फोम आधारित अग्निशमन यंत्रों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अफसरों ने कहा कि विस्फोट में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक शव क्षतिग्रस्त मकान से बरामद किया गया। अफसरों ने बताया कि मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे में 31 लोग घायल हुए हैं। इसमें 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है। निश्तार अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।
मुल्तान के सिटी पुलिस अधिकारी (सीपीओ) सादिक अली ने बताया कि विस्फोट के बाद लगी आग में कई घर नष्ट हो गए । इसमें कई मवेशी भी मारे गए। औद्योगिक क्षेत्र में खड़े टैंकर के एक वाल्व से गैस लीक हो रही थी। लोगों को जब गैस की गंध महसूस हुई तो कुछ लोग इलाके से बाहर निकल आए थे।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक अवैध एलपीजी रिफिलिंग गोदाम था और रिफिलिंग के दौरान विस्फोट हुआ। एलपीजी को एक बड़े गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडर और व्यावसायिक सिलिंडरों में रिफिल किया जा रहा था। टैंकर में तस्करी की गई एलपीजी रखी गई थी। विस्फोट में गोदाम में मौजूद पांच छोटे और बड़े गैस सिलिंडर नष्ट हो गए।
पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। लोगों को विस्फोट स्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है। टैंकर से निकली गैस हवा में है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर क्षेत्र में बिजली और गैस की आपूर्ति निलंबित कर दी गई है। वहीं मुल्तान-मुजफ्फरगढ़ रोड पर यातायात सुचारू कर दिया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?