पाकिस्तान में अब बिलावल के बिगड़े बोल: पहलगाम आतंकी हमले के बाद IWT स्थगन से तिलमिलाए, कहा- सिंधु में खून...
पड़ोसी देश में सत्ताधारी राजनीतिक दल- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में दहशतगर्दी की हम सबने निंदा की है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या कर दी थी।

इस्लामाबाद (आरएनआई) दहशतगर्दों की पनाहगाह पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहलगाम आतंकी हमले से पहले जहां पाकिस्तानी सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर अहमद शाह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान दिया, तो हमले के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने बेशर्मी से निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने वाले हमलावर आतंकवादियों को स्वतंत्रता सेनानी बताया। अब देश के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो ने बदजुबानी की है। उन्होंने सिंधु जल संधि स्थगन को भारत की एक तरफा कार्रवाई बताया है। उन्होंने एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए एक बार फिर पाकिस्तान के दोहरे चरित्र का प्रमाण भी दिया। उन्होंने भारत के हिस्से जम्मू-कश्मीर को मकबूजा कश्मीर (कब्जे वाला कश्मीर) बताया।
बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की है। सख्त कार्रवाई में सिंधु जल संधि पर तत्काल रोक लगाना भी शामिल है। भारत की सख्ती से तिलमिलाए पाकिस्तान के नेता आतंकी हमले के 72 घंटे के भीतर कई अनर्गल बयान दिए हैं। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को गीदड़ भभकी दी है। 37 साल के बिलावल ने भड़काऊ टिप्पणी करते हुए कहा, 'सिंधु नदी में या तो पानी बहेगा या उनका खून।' पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली के सदस्य बिलावल भारत को गीदड़ भभकी देने वाले पहले पाकिस्तानी नेता नहीं, भारत ने जब से 1972 के शिमला समझौता स्थगित करने का एलान किया है, कोई न कोई पाकिस्तानी नेता ऐसे ही बयान दे रहा है।
अपने अनर्गल प्रलाप और प्रोपेगेंडा के जरिए मीडिया की सुर्खियां बटोरने की ताक में रहने वाले पाकिस्तानी नेता ने कहा, 'भारत ने पहलगाम त्रासदी के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है।' यही नहीं, केंद्र सरकार के कड़े फैसलों से घबराए हुए बिलावल ने अपने गिरेबां में झांकने के बजाय भारत की सरकार पर आपत्तिजनक आरोप लगाए। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने अपनी कमजोरियों को छिपाने और देश की जनता को मूर्ख बनाने के लिए पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाए हैं।
बकौल बिलावल, 'भारत ने सिंधु जल संधि को एकतरफा तरीके से निलंबित किया है। भारत ने स्वीकार किया है कि सिंधु पाकिस्तान की है। मैं यहां सुक्कुर (Sukkur) में सिंधु के पास खड़ा होकर भारत को बताना चाहूंगा कि सिंधु हमारी है और सिंधु हमारी ही रहेगी, चाहे इस सिंधु में पानी बहे या उनका खून।'
उन्होंने कहा कि जब तक भारत यह फैसला वापस नहीं लेता पाकिस्तान का संघर्ष जारी रहेगा। सिंधु नदी के पश्चिमी किनारे पर बसे सुक्कुर शहर में एक जनसभा के दौरान बिलावल ने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को इस बात का भरोसा दिलाना चाहते हैं कि अलग राजनीतिक दल होने के कारण भले ही उनकी राय अलग हो लेकिन सिंधु जल संधि के मुद्दे पर वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। बिलावल ने अपनी मां और देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि पीपीपी और सिंध प्रांत की जनता ने नदी पर डैम और नहर बनाने के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए हैं। आने वाले दिनों में भी सिंधु जल संधि में एकतरफा बदलाव की कोशिशों को विफल किया जाएगा। पाकिस्तानी हेकड़ी की एक मिसाल यह भी रही कि 37 साल के बिलावल अपने पूरे भाषण के दौरान 78 साल के पीएम मोदी का सम्मानजनक तरीके से नाम नहीं ले सके।
बिलावल ने कहा, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सिंधु जल संधि का एकतरफा निलंबन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, वे जहां भी जाते हैं, हजारों साल पुरानी इसी सिंधु नदी सभ्यता का जिक्र करते हुए खुद को इसका वारिस बताते हैं। लेकिन हकीकत ये है कि पाकिस्तान में मोहन जोदड़ो इस बात का सुबूत है कि पाकिस्तान ही सिंधु का वारिस है, और हम इसकी सुरक्षा करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। आबादी के लिहाज से भले ही भारत में लोगों की संख्या पाकिस्तान से अधिक है, लेकिन पाकिस्तान की जनता डटकर मुकाबला करेगी। सीमा पर भी सैनिक मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं। सिंधु पर डाका मंजूर नहीं है। पाकिस्तान की आवाम और भारत की जनता इस जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेगी। पूरे पाकिस्तान को एकजुट होकर इस कठिन समय का मुकाबला करना होगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






