पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ऋषभ पंत ने उड़ाई बाबर आजम की खिल्ली
टी20 विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। दोनों टीमें 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से छह बार भारत ने और एक बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, ओवरऑल टी20 में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं।
नई दिल्ली (आरएनआई) भारत और पाकिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का महामुकाबला खेला जाएगा। न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विरोधी टीम के कप्तान बाबर आजम की खिल्ली उड़ाई। उन्होंने एक टीवी शो को दिए इंटरव्यू के दौरान फैंस द्वारा चलाए जाने वाले नरेटिव का जिक्र करते हुए बल्लेबाज पर तंज कसा।
टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें खेलती नजर आ रही हैं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए का हिस्सा हैं। इसमें मेजबान अमेरिका के अलावा कनाडा और आयरलैंड भी शामिल हैं। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है जबकि पाकिस्तान को उनके शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा। आज दोनों टीमें अपना दूसरा मैच खेलेंगी।
नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत एक टीवी शो पर पहुंचे। यहां उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस की दीवानगी पर चर्चा की। एंकर ने उन्होंने पूछा कि "भारत बनाम पाकिस्तान मैच में ये नारे खूब लगते हैं कि तेल लगाओ डाबर का, विकेट गिराओ बाबर का।" इस पर पंत ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं ये बोलना चाहता हूं कि अगर हम एक खिलाड़ी के तौर पर देखें वो लोग भी अपनी कंट्री के लिए काफी मेहनत करते हैं। ऐसा नहीं है कि एक बेंटर लगा रहता है, लेकिन इसमें एक दिलचस्प चीज है कि इमोशन एक साथ आता है, जैसे एक देश के तौर पर भारत, एक देश के तौर पर पाकिस्तान। फैंस भी नए-नए नेरेटिव शुरू करते हैं। जैसे आपने बोला कि....तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर का। सर, ये सब चीजें और दिलचस्प बनाती हैं।"
टी20 विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। दोनों टीमें 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से छह बार भारत ने और एक बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, ओवरऑल टी20 में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं। आठ बार भारत ने और तीन बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। 2007 में एक मुकाबला टाई हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट में अपने नाम किया था। यानी टीम इंडिया ने 12 में से कुल नौ जीत हासिल की है। पिछली बार भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 में 2022 में हुए विश्व कप में आमने-सामने आई थी और तब टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?