पहली बार जम्मू जिले में 2021 के बाद सेना पर हुआ हमला, एलओसी और बार्डर पर हाई अलर्ट
जम्मू के अखनूर में एलओसी पर आतंकी हमले के बाद बार्डर और एलओसी दोनों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह हमला पिछले तीन वर्ष में जम्मू जिले में सेना पर पहला हमला है।
जम्मू (आरएनआई) अखनूर एलओसी पर आतंकी हमले को लेकर बार्डर और एलओसी दोनों पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। पिछले तीन वर्ष में सेना पर जम्मू जिले में ये पहला हमला है। इसके पहले 16 और 17 जून 2021 की रात जम्मू के वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन से आतंकी हमला हुआ था। यूं कहें कि पिछले तीन वर्ष से जम्मू संभाग में सबसे शांत जम्मू ही था। इसके अलावा राजोरी, पुंछ, कठुआ, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, रामबन आदि में हमले हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार आतंकी हमले को लेकर जम्मू, सांबा और कठुआ बार्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जबकि राजोरी और पुंछ की एलओसी पर भी सेना को सतर्क किया गया है।
अखनूर में आतंकियों के खिलाफ सफल आपरेशन में स्थानीय लोगों का बड़ा योगदान रहा है। डीआईजी शिव कुमार का कहना है कि आतंकियों को देखने वाले बच्चों ने समय पर जानकारी दी। ऐसे ही सीमा पर रहने वाले तमाम लोग सतर्क रहें।किसी भी संदिग्ध के दिखने पर पास की पुलिस या फिर सेना को सूचित करें। इससे किसी भी बड़ी वारदात से समय रहते बिना नुकसान निपटा जा सकता है। लिहाजा किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखने पर तत्काल सूचना दें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?