पहलगाम घटना को लेकर मुजफ्फरपुर में लोगो ने पाक झंडा जलाकर और जूते चप्पल से मारकर विरोध जताया
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) कश्मीर में बीते दिनों हुए हिंदुओं और पर्यटक पर हमले और हत्या के खिलाफ में लोगों का आक्रोश अब तक जारी है. इसी दौरान में बड़ी संख्या में मुजफ्फरपुर में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ में जमकर के विरोध किया. इस दौरान में पाक के झंडे को आग लगाया और फिर उसे जूते चप्पल से मारकर विरोध किया है.
आक्रोशित लोगों का कहना है कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और इतिहास गवाह है जिसने भी भारत के धैर्य की परीक्षा हमले कर लिया है उसका अंजाम बहुत बुरा हुआ है और आगे भी होगा।हम सब लोग अब भारत के मोदी सरकार से मांग करते हैं अब समय आ गया है कि इन पाकिस्तान पोषित आतंकी को उसके घर में घुसकर मारो या फिर लाकर मेरे हवाले करे ताकि सभी को सजा हमारी देश की जनता देने का काम करेगी.
बता दें की शहर के मक्खन शाह चौक के समीप शुक्रवार को युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान में पाकिस्तानी झंडा को जलाकर विरोध किया है.
इस क्रम में प्रदर्शनकारी युवाओं में विक्रम सर्राफ ने कहा अब तो हमें किसी भी सूरत में हमारे देश में हुए नरसंहार के बदले पाकिस्तान में घुसकर आतंकी के नरसंहार ही चाहिए. जिस तरह से पाकिस्तान के पाले पोशे आतंकी ने हमारे देश में घुसकर भारत के 28 लोगों की हत्या किया था अब हम इन पाकिस्तान के उन्हें घर में घुस कर मारेंगे और हिसाब किताब करेंगे हम मोदी सरकार से मांग करते हैं कि आप घर में घुसकर मारे हम सब आपके साथ मजबूती से खड़े है.
वही स्थानीय युवा पंकज कुमार ने बताया कि पहले 1993 फिर 2000 और फिर मुंबई 2008 और अब 2025 पाकिस्तान भूल गया है क्या की यह नया भारत है. मासूम हिंदुओं से धर्म पूछकर और कलमा पढ़ाया जाने को लेकर हत्या किया है हम भारत के लोग इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे एक एक हिन्दुस्तानी का खून का हिसाब किताब लेने का काम करेंगे. हम लोगों ने चूड़ियां नहीं पहनी है सरकार बालाकोट जैसे सर्जिकल स्ट्राइक शुरू करे बिना किसी डर के और पूरे पाकिस्तान में घुसकर आतंकी के कैंप आतंकी का नाश करे. तभी जाकर हम भारतीय लोग को चैन की नींद आएगी.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






