पश्चिम एशिया में अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम तैनात करेगा अमेरिका
लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि ईरान समर्थित संगठनों द्वारा मध्य पूर्व (पश्चिम एशिया) में तनाव बढ़ाने की कोशिशों को लेकर अमेरिका अलर्ट है।
वॉशिंगटन (आरएनआई) अमेरिका में पश्चिम एशिया में अपने अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम भेजने का फैसला किया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यह जानकारी दी है। लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि ईरान के साथ बढ़ते तनाव के चलते अमेरिका पश्चिम एशिया में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) सिस्टम और पैट्रियट बटालियन भेजेगा ताकि पश्चिम एशिया में अपनी ताकत को बढ़ाया जा सके।
ऑस्टिन ने कहा कि इस कदम से क्षेत्र में बढ़ते तनाव से और हिंसा में इस्राइल की मदद की जा सकेगी। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि 'राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ईरान की क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियां और उसके छद्म युद्ध लड़ने की कोशिशों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद मैंने क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य मौजूदगी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त हथियार तैनात करने का आदेश दिया है।' उन्होंने कहा कि ईरान समर्थित संगठनों द्वारा मध्य पूर्व (पश्चिम एशिया) में तनाव बढ़ाने की कोशिशों को लेकर अमेरिका अलर्ट है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने भूमध्य सागर में अपने जंगी जहाज भी तैनात कर दिए हैं।
What's Your Reaction?