परिवार नियोजन की जागरूकता फैलाने के लिए रवाना हुए सारथी वाहन

Nov 29, 2023 - 17:08
Nov 29, 2023 - 17:08
 0  432
परिवार नियोजन की जागरूकता फैलाने के लिए रवाना हुए सारथी वाहन


शाहजहाँपुर, (आरएनआई) पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 4 दिसम्बर 2023 तक चलेगा, इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिनाँक 29 नवम्बर 2023 को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा  के जन जागरूकता  एवं  अर्बन क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु सारथी वाहन को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी (पुराना जिला अस्पताल) शाहजहाँपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया | 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरoकेo गौतम द्वारा बताया गया कि  यह वाहन शहर में परिवार नियोजन  हेतु प्रचार प्रसार करेगा एवं पुरुष नसबंदी  पखवाड़े के दौरान जनपद के समस्त ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय में  परिवार नियोजन की समस्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी । उन्होनें बताया इसके माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी साधन ( महिला और पुरुष नसबंदी ) और अस्थायी साधन ( अंतरा , छाया , पीपीआईयूसीडी , आईयूसीडी , कंडोम आदि गर्भनिरोधक साधन) के बारे में समुदाय को जागरूक किया जाएगा | 

पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक ब्लॉक पर एएनएम व आशा के द्वारा क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पुरुष नसबंदी  पखवाड़ा के दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद, ददरौल, पुवायां और तिलहर पर पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। 

इस अवसर पर डॉ. गोविंद स्वर्णकार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी(आरसीएच),डॉ0पी0पी0श्रीवास्तव एसीएमओ , डॉक्टर अंसार अली एसीएमओ, एस के सिंह, एस एन त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार, रुचिका वर्मा, नवीन कुमार टीएसयू , वीरेंद्र शर्मा जिला शिक्षा एवं सूचना अधिकारी,   भुवनेश दीक्षित सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow