अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पंतजलि योग परिवार के साथ रोटरी क्लब गुना रॉयल ने खेल प्रशाल में आयोजित किया भव्य योग शिविर

Jun 21, 2024 - 11:33
Jun 21, 2024 - 11:34
 0  324
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पंतजलि योग परिवार के साथ रोटरी क्लब गुना रॉयल ने खेल प्रशाल में आयोजित किया भव्य योग शिविर

गुना (आरएनआई) अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंताजली योग परिवार के तत्वाधान में रोटरी क्लब गुना रायल ने सहभागिता की इस अवसर विभिन्न योग आसनो का अभ्यास कराया गया जिससे हमे  स्वास्थ लाभ प्राप्त हो सके हमारे मीडिया प्रभारी रोटे अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व योग दिवस पर स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल मे एक बहुत बडा योगा केम्प का आयोजन किया गया जिसमे शहर के लगभग 500   बच्चों , पुरुषो एवं महिलाओ ने भाग लिया यह कार्यकम सुबह 6 बजे से लगभग 8 बजे तक चला  इस मौके पर हमारी संस्था रोटरी रॉयल के अध्यक्ष रोटे अजय राठौर एवं सहप्रांतपाल रोटे संदीप जैन का पंताजली परिवार के द्वारा गले मे पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया संस्था अध्यक्ष ने अपने उदबोधन मे कहा कि हमें अपने जीवन योग को आवश्यक रूप से अपनाना चाहिए जिससे हम निरोगी रह सके तपश्चात क्लब के द्वारा उपस्थित सभी शिविरार्थियों को स्वल्पहार में फ्रूट वितरित किये गये। इस शिविर मे संस्था के सदस्य रोटे प्रशांत व्यास रोटे सौरभ जैन रोटे संकल्प जैन रोटे रोटे अभिषेक जैन एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। अंत मे आभार संस्था सचिव विशाल श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow