परिवहन विभाग द्वारा बसों पर की गयी चालानी कार्यवाही, 4 भूसा ट्राली में क्षमता से अधिक से परिवहन करते पाए जाने पर किये गए जब्त

Apr 10, 2025 - 20:23
Apr 10, 2025 - 20:29
 0  108
परिवहन विभाग द्वारा बसों पर की गयी चालानी कार्यवाही, 4 भूसा ट्राली में क्षमता से अधिक से परिवहन करते पाए जाने पर किये गए जब्त

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्‍याल के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा आज यात्री बसों पर परिवहन उड़नदस्ता एवं परिवहन विभाग के स्टाफ द्वारा चैकिंग कर कार्यवाही क़ी गई। जिसमें चैकिंग के दौरान बस क्रमांक MP 13 ZP  5166 को  रुठियाई में थाने में एवं बस क्रमांक MP 67 P 0135 को बिना परमिट के चलते पाए जाने पर जब्त कर थाने में रखवाया गया l इस दौरान लगभग इस लगभग 30 बसों की चेकिंग की गई, जिसमें लगभग 5 बसों से 6500 रुपये क़ी चलानी कार्यवाही क़ी गयीl

इसी प्रकार आज कार्यवाही करते हुए 04 भूसा ट्राली में क्षमता से अधिक से परिवहन करते पाए जाने पर जब्त कर आरटीओ ऑफिस में रखवाये गए हैंl

कार्रवाई के दौरान आरटीओ टीम के प्रभारी संतोष सिंह तोमर, आर ध्रुव मीणा, बृजेंद्र उपाध्याय विवेक दुबे सहित पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री कन्याल के निर्देशन में आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगीl

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0