परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए संत गाडगे
मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा समाज सुधारक स्वच्छता अभियान के जनक महामानव संत गाडगे जी के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर कृष्णा नगर बिजली घर स्थित कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कृतज्ञता व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा में रमेश सैनी अध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सर्वप्रथम भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी सुहेलदेव समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह जी एवम् रालोद नेता ई. बलवीर सिंह ने संयुक्त रूप से महात्मा संत गाडगे द्वारा पराधीन भारत में समाज सुधार के एवं शिक्षा जगत के क्षेत्र में दिए गए योगदान एवं कुरीतियों जातिवाद भेदभाव के खिलाफ चलाए गए आंदोलनों का उल्लेख कर कहा संत गाडगे के योगदान को मानवता कभी भुला नहीं पाएगी।
इस अवसर पर लुकेश कुमार राही ने कहा कि शिक्षा जगत में उनके द्वारा उत्साहित करने के लिए दिया गया उदघोष आधी रोटी खाएंगे बच्चों को पढ़ाएंगे अनुसरण का सही समय है लेकिन केंद्र व राज्य सरकार समान शिक्षा के उद्देश्य को लागू नहीं करके बहुजन महापुरुषों का अपमान कर रही हैं जिसे भारत के लोग कभी क्षमा नहीं करेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में रमेश सैनी, राजकुमार सैनी, लुकेश कुमार राही, राजवीर सिंह, पवन चतुर्वेदी, बलवीर सिंह, विशंभर दयाल, महेंद्र पाल सिंह, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, सौदान सिंह, जितेंद्र दिवाकर, सुभाष दिवाकर, इंद्रजीत राही, आकाश बाबू, वसीम खान, राजू माहौर, साबिर खान, सीताराम, उदाराम संत आदि ने संपूर्ण राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
What's Your Reaction?