परिक्रमा मार्ग में ठंड से ठिठुरते लोगों को उढ़ाये कंबल व शाल, पहनाये स्वेटर
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
वृन्दावन (आरएनआई) नगर की अत्यंत सेवाभावी संस्था श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन, भारत ट्रस्ट की ओर से संस्थापक श्रीहरिदास पीठाधीश्वर इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी महाराज के सानिध्य में चलाए जा रहे सेवा सुख सत्र के अंतर्गत श्रीधाम वृन्दावन की पंच कोसीय परिक्रमा मार्ग में सर्द रात्रि में ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल व शाल उढ़ाये गये और स्वेटर पहनाये गये।
ट्रस्ट संस्थापक श्रीहरिदास पीठाधीश्वर इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी महाराज ने बताया कि बीती रात ठाकुर श्रीबाँकेबिहारी महाराज की शयन आरती के उपरांत ट्रस्ट के सदस्यों ने नगर परिक्रमा के कालीदह, नाभाकुँज, बिहार घाट, आनंद घाट, जुगल घाट, चीर घाट, केशी घाट, तटिया स्थान, गोरेदाऊजी आदि इलाकों का भ्रमण कर ठंड से ठिठुरते हुये सड़क किनारे सो रहे जरूरतमंद लोगों को डबलबैड वाले बड़े कंबल व गर्म शाल उढ़ाकर उन्हें ठंड से निजात दिलाई। इस मौके पर पूरी बाजू के स्त्री - पुरुषों के स्वेटर पहनाकर लोगों को राहत पहुँचाई गई।
सेवा सुख सत्र कार्यक्रम में सम्पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे फाउंडेशन के ट्रस्टीगण गिरधारी लाल कानौडिया, पवन अग्रवाल, विजय कुमार गर्ग एवं गणेश प्रसाद काबरा ने बताया कि ट्रस्ट परिवार द्वारा सेवा का यह क्रम अभी 26 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा।26 जनवरी को देश के गणतंत्र दिवस पर्व पर ट्रस्ट द्वारा श्रीहरिदास पीठ मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में भारत के स्वतन्त्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले देशभक्त परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा।
ज्ञात हो कि बीते करीब दस दिनों से ट्रस्ट परिवार द्वारा की जा रही जरूरतमंदो की सेवा के क्रम में नगर के प्राचीन स्थलों, परिक्रमा मार्ग तथा झुग्गी-झोंपड़ी में रह रहे लोगों की मौसमी सेवा निरंतर जारी है।
इस अवसर पर मुख्य सहयोगकर्ता विजयलक्ष्मी गोस्वामी, निवेदिता गोस्वामी, प्रवर्तिका गोस्वामी, विप्रांश बल्लभ गोस्वामी, कमलकांत गुप्ता एवं अनिल तायल आदि की उपस्थिति विशेष रही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?