पराली जलाने वाले किसानों के शस्त्र लाईसेंस निरस्त किये जायेगें:-जिलाधिकारी
हरदोई (आर एन आई) जनपद में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्टेªट सभागार में आहूत बैठक में वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये अपनी तहसीलों में बढ़ती पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाये और पराली जलाने वाले किसानों के विरूद्व जुर्माना वसूली के साथ कड़ी कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने तहसील सदर, बिलग्राम तथा शाहाबाद में इस माह सबसे अधिक हुए पराली जलाने की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि बार-बार पराली जलाने वाले किसानों के शस्त्र लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही के साथ भारत एवं प्रदेश सरकार से मिलने वाली लाभप्रद योजनाओं को बन्द करायें। बैठक के माध्यम से डीएम से एसडीएम से कहा कि जनपद की समस्त सरकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी उर्वरक उपलब्ध है और उसका वितरण अपनी देखरेख में कराने के साथ किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, डीडी कृषि डा0 नन्द किशोर आदि अधिकारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?