पराक्रम दिवस पर हुआ दस दिवसीय परीक्षा पे चर्चा 2025 का समापन

Jan 25, 2025 - 21:08
Jan 25, 2025 - 21:11
 0  378
पराक्रम दिवस पर हुआ दस दिवसीय परीक्षा पे चर्चा 2025 का समापन

गुना (आरएनआई) पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गुना में 14 जनवरी से प्रत्येक दिन परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत  विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। 
जिनमें हमारे पारंपरिक खेल, मीम्स, चित्रकला, भाषण कला, मंच संचाला, योग, नाटक, साइबर जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता, परीक्षा एक उत्सव, मैराथन एवं परीक्षा तनाव से मुक्ति आदि गतिविधियां संचालित की गई। 
पराक्रम दिवस पर केंद्रीय विद्यालय गुना में जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सभी बच्चों को सीबीएसई द्वारा भेजी गई पांच फिल्म दिखाई गईं। ये सभी फिल्म भारत के सांस्कृतिक गौरव, स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व नौछवार करने वाले महान क्रांतिकारियों के जीवन की अमिट कहानियों का संग्रह था। इसके पश्चात इन्ही फिल्मों पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता रखी गई। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए साथ ही बच्चों के साथ आए शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार राजोरिया ने उपस्थित बच्चों को कहा कि परीक्षा को उत्सव के रूप में लें न कि तनाव। जीवन में प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने उत्कर्ष को प्राप्त करते हैं। इस प्रकार सब एक जैसे हो या परिणाम एक जैसा हो संभव नहीं। अपनी क्षमताओं का आकलन कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदैव प्रयासरत रहें। और अपने माता पिता के साथ जीवन के हर अच्छे और बुरे पलों को साझा करें वह आपके हर परिणाम में साथ होने वाले दुनियां के एक मात्र सबसे अच्छे मित्र हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने प्रथम स्थान पाने वाले तीन, द्वितीय स्थान पाने वाले पांच और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ऋषिकेश भार्गव ने अन्य विद्यालयों से आए बच्चों व अनुरक्षक शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow