परमिट जारी न करने पर आग बबूला हुआ ठेकेदार, रेंजर पर ठेकेदार ने लगाया आरोप

Jan 6, 2024 - 18:37
Jan 6, 2024 - 18:44
 0  3.2k
परमिट जारी न करने पर आग बबूला हुआ ठेकेदार,  रेंजर पर ठेकेदार ने लगाया आरोप

शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा में तीन पीपल के पेड़ काटे जाने के मामले में एक लकड़ी के ठेकेदार ने वन रेंज अधिकारी पर पैसा लेकर पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की। इस सिलसिले में वन रेंज अधिकारी का कहना है ठेकेदार नाजायज रूप से पेड़ों का परमिट चाहता था। 100 पेड़ों में से केवल एक पेड़ का परमिट देने से नाराज होकर यह आरोप लगाया जा रहा है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकोजयी निवासी ठेकेदार शरीफ ने वन विभाग के शाहाबाद रेंजर आलोक शर्मा पर जटपुरा गांव में पैसा लेकर पीपल के तीन पेड़ कटवाने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की और मीडिया के समक्ष प्रस्तुत हुआ। इस संबंध में वन रेंज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया जटपुरा गांव में एक पीपल का पेड़ गिरकर सूख गया था। जिसका परमिट कृष्ण पाल सिंह पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम हुसैनापुर के नाम बना था। पीपल के परमिट वाले पेड़ काटने के बाद दो पीपल के पेड़ और अवैध रूप से काट लिए गए। पीपल के यह पेड़ मुन्ना पुत्र कुंवर तथा बंसीलाल के थे। वन रेंज अधिकारी के अनुसार जब उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने जांच रिपोर्ट के आधार पर बबलू पुत्र समीउल्लाह, जमील पुत्र मुन्ने एवं बारिश पुत्र आरिफ की कारस्तानी पाई। अवैध रूप से पेड़ काटने पर जमील पुत्र मुन्ने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 27 दिसंबर 2023 को 25,000 का जुर्माना लगाया गया। वन रेंज अधिकारी के अनुसार ठेकेदार शरीफ ने 100 पेड़ों के परमिट के लिए आवेदन किया था। उसमें केवल एक पेड़ ही काटने योग्य था। जिसका परमिट दिया गया। इसी बात से ठेकेदार शरीफ आग बबूला हो गया। इसी द्वेष भावना से ठेकेदार द्वारा आरोप लगाए जाने की बात रेंजर द्वारा कही गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0