पद्मविभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज 08 मार्च से वृन्दावन में कहेंगे श्रीमद्भागवत कथा
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

वृन्दावन (आरएनआई) परिक्रमा मार्ग स्थित सुखधाम आश्रम में होली के उपलक्ष्य में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव दिनांक 08 से 14 मार्च 2025 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीमज्जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस सप्त दिवसीय महोत्सव का शुभारभ 08 मार्च को प्रातःकाल गाजे-बाजे के मध्य निकलने वाली श्रीमद्भागवतजी की भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। तत्पश्चात पद्मविभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज अपनी सुमधुर वाणी में पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 01 बजे तक समस्त भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की अमृतमयी कथा श्रवण कराएंगे।जिसमें सभी प्रभु भक्त सादर आमंत्रित हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






