उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी) ने पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुये फिर दोहरायी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
लखनऊ। महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पत्रकार शशिकांत वारिशे की थार गाड़ी के कुचल कर हत्या किते जाने की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी व प्रदेश महासचिव रमेश शंकर पाण्डेय ने संयुक्त रूप से निंदा करते हुये महाराष्ट्र सरकार समेत भारत सरकार से मांग की है कि शहीद पत्रकार शशिकांत कान्त वारिशे के परिवार को 50लाख मुआवजा के साथ परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाय तथा भारत में पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल प्रभाव से लागू किया जाय। बताया जा रहा है कि पत्रकार शशिकांत वारिशे द्वारा रिफाइनरी के लिये गलत तरीके से भूमि अधिग्रहण किये जाने की लगातार खबर चलाने से क्षुब्ध उसी क्षेत्र के भूमाफिया द्वारा थार गाड़ी से कुचल दिया गया था। जिससे उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। श्री पाण्डेय ने कहा कि पूरे देश में पत्रकार असुरक्षित महसूस करने लगे हैं आये दिन लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमले हो रहे हैं ऐसे में स्वस्थ लोकतंत्र के लिये भारत सरकार से मांग करते हैं कि पत्रकारो को पत्रकार सुरक्षा कानून से आच्छादित किया जाये।
What's Your Reaction?