पत्रकार यूनियनों ने मुकेश चंद्राकर की हत्या की घोर निंदा की
![पत्रकार यूनियनों ने मुकेश चंद्राकर की हत्या की घोर निंदा की](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6779642428e40.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) अन्तरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन सार्क जर्नलिस्ट्स फोरम,इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन एवं पीपीआई सहित अनेक पत्रकार यूनियनों एवं संस्थाओं ने छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की घोर निंदा करते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजन को तत्काल 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है।
निंदा करने वालों में प्रेस क्लब आफ़ इंडिया, महिला प्रेस क्लब एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया भी शामिल है। यूनियनों ने कहा है,कि नक्सलियों के कब्जे से अपहृत सीआरपीएफ कर्मियों की रिहाई सुनिश्चित करने में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अहम भूमिका थी।संगठनों ने इस जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
मांग करने वालो में सार्क जर्नलिस्ट फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समरेन्द्र पाठक, इन्डियन जर्नलिस्ट एसोसियेशन के प्रमुख रामनाथ विद्रोही, पी पी आई के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र शर्मा, जर्नलिस्ट इंडिया के अध्यक्ष रास बिहारी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौतम लाहिडी एवं महिला प्रेस क्लब की प्रमुख पारुल शर्मा शामिल हैं।उन्होंने कहा है,कि इस घटना से पत्रकार जगत मर्माहत है
विदित हो कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को एक ठेकेदार की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। पुलिस ने हत्या का मामला बताया है, और कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चंद्राकर लापता थे। उनकी गुमशुदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और शुक्रवार को उनकी लाश ठेकेदार की संपत्ति से बरामद की गई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)