पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में गुना में श्री श्याम श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रसाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नारी सशक्तिकरण के रूप में मनाया

Jun 21, 2024 - 11:31
Jun 21, 2024 - 11:32
 0  1.1k
पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में गुना में श्री श्याम श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रसाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नारी सशक्तिकरण के रूप में मनाया
पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में गुना में श्री श्याम श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रसाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नारी सशक्तिकरण के रूप में मनाया

गुना (आरएनआई) इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पतंजलि योग राज्य प्रभारी श्रीमती सुधा त्रिवेदी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पतंजलि पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंदर रघुवंशी एवं सभी संगठनों मैं महिला पतंजलि जिला प्रभारी श्रीमती सीमा शर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बाबूलाल यादव भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी डॉक्टर एमके विश्वास युवा भारत महेश पाल की उपस्थिति में सर्वप्रथम शहर के सभी योग शिक्षकों को सम्मानित किया इसमें श्रीमती मंजू गुरनानी रजनी मालवीय सरला चौबे रानी शर्मा अनामिका विश्वास रिंकू खटीक मोनिका जैन नेहा विजयवर्गी ज्योति शर्मा सुनीता शर्मा संगीता आर्य नजमा नेहा जैन हेमा छतरियां भारत स्वाभिमान न्यास के योग शिक्षक शहीद पार्क डॉक्टर एम के विश्वास ओपी शर्मा बृजेश श्रीवास्तव लीला श्रीवास्तव जिला सह प्रभारी चंद्र मोहन यादव संत निरंकारी योग कक्षा के राज्य श्रीवास्तव शास्त्री पार्क योग कक्षा के श्री सतीश शर्मा जगदीश शर्मा शिवाजी पार्क करनैलगंज के धनीराम ग्वाल चतुर्भुज ग्वाल भगवती पार्क घनश्याम राजोरिया विजय साहू विद्यासागर पार्क चौधरी कॉलोनी चंचल भौमिक शशांक जैन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नानाखेड़ी राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव  विष्णु शर्मा लव कुश मंदिर ईदगाह बड़ी मुकेश कुशवाहा भानु कुशवाहा शिव वाटिका अटल पार्क विंध्याचल कॉलोनी मनोज कुशवाहा संदीप लोढ़ा श्री साइन नाथ मंदिर चौरसिया कृषि फार्म संजय वर्मा कमल जी लोधी श्री पंचमुखी मंदिर कैंट अशोक त्रिवेदी निर्भय सिंह रघुवंशी को भारत स्वाभिमान न्यास की पट्टी का पहन कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में शहर में चल रही सभी योग कक्षाओं के योग साधकों ने एवं अन्य योग प्रेमी साधकों ने भी बाढ़-चढ़कर्षा लिया बड़ी भारी संख्या में योग साधकों ने यह दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग कर मनाया डॉक्टर विश्वास द्वारा संकल्प दिलाया प्रत्येक योग साधक को अपने आसपास परिजनों को योग के लिए प्रेरित करना है 37 वार्ड में प्रत्येक कॉलोनी में योग कक्षाएं प्रारंभ की जाना है महिला पतंजलि राज्य प्रभारी श्रीमती सुधा त्रिवेदी ने सभी गुण की महिलाओं को आश्वासन दिया है की 10 -15 महिला एकत्रित होकर  जहां भी एक साथ योग करेंगे ,वहां हम एक महिला योग शिक्षक उपलब्ध कराएंगे आवाहन  किया  कि महिलाएं योग के प्रति सजग रहे "करें योग रहे निरोग "" महिला पतंजलि जिला प्रभारी श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा सभी महिलाओं को संदेश दिया की योग से अवश्य जुड़े जिसे स्वयं भी निरोगी रहें एवं अपने परिवार को भी निरोगी रहने की प्रेरणा दें जिससे अपना गुना शहर पूर्ण रूप से रोग मुक्त होकर स्वस्थ बना सके यह 21 जून योग दिवस दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सभी पांचो संगठन पतंजलि योग समिति महिला पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास युवा भारत किसान सेवा समिति मैं भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा संचालित 12 कक्षाओं एवं महिला पतंजलि योग समिति द्वारा संचालित पांच योग कक्षाओं एवं पतंजलि योग समिति द्वारा संचालित एक कक्षा के योग साधकों ने भाग लिया सभी योग कक्षाओं के योग शिक्षकों जैसे आज वायु दिवस शहीद पार्क सिसोदिया कॉलोनी के वरिष्ठ योग शिक्षक ओपी शर्मा डॉक्टर एमके विश्वास बृजेश श्रीवास्तव महिला योग शिक्षक श्रीमती लीला श्रीवास्तव सभी योग साधकों एवं त्रिमूर्ति महिला मंडल रोटरी क्लब जैन मिलन हम फाउंडेशन गौरव फिजिकल अकैडमी एवं इस कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए जन शिक्षण संस्थान गुना द्वारा सहयोग दिया गया इस संगठन द्वारा समापन पर फल पहाड़ एवं फल वितरण किए गए।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow