पटेल की जयंती पर अपना दल ने समाजसेवी किये सम्मानित

Nov 1, 2023 - 19:29
Nov 1, 2023 - 19:33
 0  1.1k
पटेल की जयंती पर अपना दल ने समाजसेवी किये सम्मानित

हाथरस-1 नवंबर। अपना दल (एस) के जिला कार्यालय रतनगर्भा कॉलोनी  इगलास रोड पर जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) रवि सारस्वत  के नेंतृत्व में भारत के पहले गृहमंत्री तथा उप प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई।  
इस मौके पर सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष  रवि सारस्वत के नेंतृत्व लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के छवि चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया। वहीं गरीबों को खाना और दवा वितरण की गई और कार्यक्रम में अभिमन्यु भारद्वाज नेकी की दुकान, सुनील कुमार रोटी बैंक, सौरभ जैन, डब्बू लोहिया, अजय भारद्वाज एड. का चैधरी अजीत सिंह और अनिल राजपूत को माला एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का छवि चित्र देकर सम्मानित किया।    
 जिलाध्यक्ष रवि सारस्वत नें लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते कहा कि उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 नडियाद,गुजरात में एक लेवा पटेल (पाटीदार) जाति में हुआ था। वे झवेरभाई पटेल एवं लाडबा देवी की चैथी संतान थे। सोमाभाई, नरसीभाई और उनकी शिक्षा मुख्यतः स्वाध्याय से ही हुई। लंदन जाकर उन्होंने बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे। महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के पहले गृहमंत्री तथा उप प्रधानमंत्री की पदवी तक पहुंचे।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष केडी शर्मा, कृष्णा प्रधान, जिला महासचिव रईस, फैसल फारुख भाई,  शिवम जाटव, सुनील शर्मा, तरुण शर्मा,  विकास गुप्ता, जिला प्रवक्ता बीपी शर्मा,  अंकित वर्मा, प्रवीन सरस्वत,  विनोद कुमार, कृष्णपाल शर्मा, दीनदयाल, पवन शर्मा, सोनू सिंगर, धीरेंद्र चैधरी, ठा. तेजवीर चैधरी, हरिओम चैधरी,  जिलाध्यक्ष एस.सी एस.टी मंच जयवीर प्रधान, बालकृष्ण सारस्वत, पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रकाश देवन, चैधरी सुनील, चैधरी राजकुमार, तोताराम सारस्वत, जमील कुरैशी, नरेंद्र सारस्वत, कपिल शर्मा, चैधरी भगवान सिंह, जीतू चैधरी, छोटेलाल, कर्मवीर , चंद्रवीर, विष्णु बघेल, प्रभु दयाल, मोहनलाल, अंशुल गर्ग सहित आदि उपस्थित थे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow