पकड़ा गया पेशेवर जुआरी संजय कालिया
आगरा के सिकंदरा थाने के पास स्थित होटल शेल्टर में जुए का अड्डा चलाया जा रहा था। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 104 में छापा मारकर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
आगरा, (आरएनआई) आगरा के सिकंदरा थाने से चंद कदम की दूरी पर होटल शेल्टर में पुलिस ने जुए का अड्डा पकड़ा है। होटल को सील किया गया है, जबकि इसके लाइसेंस को रद्द करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी। शनिवार को पुलिस ने संजय कालिया सहित 15 जुआरियों को जेल भेजा। उनके विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराएं बढ़ाई गई हैं। पुलिस को इनके पास से फर्जी आधार कार्ड मिले है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि होटल शेल्टर के मालिक कमला नगर में रहते हैं। बल्केश्वर निवासी सुमित गौतम ने होटल किराए पर ले रखा है। वह पेशेवर जुआरी संजय कालिया उर्फ संजय जैन का दोस्त है। दोनों ने मिलकर जुए की महफिल सजाई थी। होटल का रिकार्ड भी जब्त किया गया है। मौके से पुलिस ने 14 लाख रुपये बरामद किए है। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा। तलाशी में 10 जुआरियों के पास फर्जी आधार कार्ड मिले। उनके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है।
सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में लेने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया। डीसीपी सिटी ने बताया कि संजय कालिया का आपराधिक रिकार्ड है। उसके खिलाफ कई मुकदमे हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मौके से पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने के लिए विधिक राय ली जाएगी।
What's Your Reaction?