पंजाबी महिला समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व
![पंजाबी महिला समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6783c4c0e127a.jpg)
गुना (आरएनआई) पंजाबी महिला समिति ने शहर में पारंपरिक उल्लास के साथ लोहड़ी पर्व का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष अनुराधा लुम्बा ने कहा कि लोहड़ी पंजाब का एक प्रमुख पर्व है, जो जीवन में नई ऊर्जा और उमंग लाता है। समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित करके हुई। महिलाओं ने अग्नि की पूजा करते हुए तिल, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई। अध्यक्ष अनुराधा लुम्बा ने लोहड़ी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, यह पर्व न केवल नई फसल के आगमन का प्रतीक है, बल्कि समाज में परस्पर भाईचारे और सद्भावना का संदेश भी देता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)