पंजाबी पाडा मारवाड़ी सेवा समिति की वार्षिक सभा में मेधावी छात्रों का सम्मान, तनाव मुक्त जीवन पर विशेष मार्गदर्शन
(लक्ष्मी शर्मा)
सिलीगुड़ी (आरएनआई) पंजाबी पाडा मारवाड़ी सेवा समिति की वार्षिक साधारण सभा आज प्रणामी मंदिर रोड स्थित समिति के नये कार्यालय में हुई। इसमें अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 13 के वार्ड काउंसलर, MIC मानिक दे तथा वार्ड नंबर 40 के वार्ड काउंसलर ,MIC राजेश प्रसाद साह उपस्थित थे। सर्वप्रथम अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया ।उसके पश्चात सचिव सुनील सिंघल ने गत वर्ष की वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही एवं वर्तमान सचिव प्रतिवेदन को पढ़कर सभा में सुनाया जिसे सभा ने सर्व सम्मति से पारित किया।कोषाध्यक्ष निर्मल जैन ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया ।महिला उप समिति की अध्यक्षा निशा गोयल ने महिला समिति द्वारा किए गए कार्यों को सभा के समक्ष रखा । इस अवसर पर सदस्यों के 2023 -24 में कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को (हर्षवर्धन जिंदल , सौर्य अग्रवाल, सेजल अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल ,लक्ष्य अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, हृदय सराफ अथर्व अग्रवाल ,नमन शर्मा ) सम्मानित किया गया ।सिलीगुड़ी की मेधावी छात्रा 100% स्कॉलरशिप यूके की यूनिवर्सिटी द्वारा प्राप्त हर्षिता सिंघल को सम्मानित किया गया ।साथ में कार्यक्रम संयोजकों को भी सम्मानित किया गया। वार्ड नंबर 13 वार्ड काउंसलर ,वार्ड नंबर 40 के वार्ड काउंसलर ने सभा को संबोधित किया एवं समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया। प्रजापति ब्रह्मकुमारी सालूगाड़ा सेंटर की हेड BK नेहा गिदडा जी ने तनाव मुक्त जीवन कैसे जिए, तनाव से कैसे मुक्ति पाए ,इस पर अपना प्रेरणा दायक मार्ग दर्शन किया।वर्तमान में जीना चाहिए। भूतकाल एक सपना होता है, भविष्य काल एक कल्पना होती है, वर्तमान ही अपना होता है इसलिए वर्तमान में जीना चाहिए।सभी उपस्थित सदस्यों ने उनकी इस प्रेरणा की भूरि भूरि प्रशंसा की ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक कैलाश पोद्दार ने किया ।कार्यक्रम का संचालन अंबिका शाह ने किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?