पंजाब से बुलाए गए 272 वाल्मीकि परिजनों को जाति प्रमाण पत्र जारी करे - चंदेल
272 परिजनों को सरकारी मकान और प्राथमिकता के आधार पर सरकारी नौकरी विधायक का टिकट भी दिया जाए
जम्मू (आरएनआई) राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के चेयरमैन हिंदूवादी सनातनी नेता गुरुजी राजू चंदेल ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी जो कि दलितों के मसीह के रूप में आज कार्य कर रहे हैं उनसे मैं मांग करना चाहता हूं की वर्षों पहले जम्मू कश्मीर सरकार और यहां के राजा हरि सिंह ने पंजाब से 272 परिवारों को सफाई का काम करने के लिए जम्मू कश्मीर में बुलाया था तभी से यह वाल्मीकि परिवार यहां रह रहा है धारा 370 और आर्टिकल 35a के चलते वाल्मीकि समाज के लोगों को कुछ भी अधिकार या सफाई के अलावा कोई भी कार्य करने का अधिकार नहीं दिया गया आज जब धारा 370 हटी है वाल्मीकि समाज के लोग उम्मीद करते हैं कि उनके पढ़े-लिखे बच्चों के लिए जो की 272 परिवारों के बच्चे हैं उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए और सरकारी मकान दिया जाए और खेती योग्य जमीन दी जाए क्योंकि वाल्मीकि समाज ही एक ऐसा समाज है संपूर्ण भारतवर्ष में जो सबसे पिछड़ा हुआ है और धारा 370 आर्टिकल 35a के चलते सबसे ज्यादा तिरस्कार वाल्मीकि समाज के लोगों ने ही सहन किया है
इस मौके पर इस मौके पर उनके साथ वाल्मीकि समाज के धर्मगुरु महामंडलेश्वर वाल्मीकि समाज के गुरुजी विवेक नाथ महंत चंद्रपाल चंदेल आदि गांड मारने व्यक्ति उपस्थित थे
श्री चंदेल ने गौरवशाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मांग करते हुए कहा कि आज वक्त आ गया है कि जम्मू कश्मीर के दलित वाल्मीकि समाज के लोगों के लिए कुछ कर गुजरे और उन्हें न्याय इंसाफ दें उनके पढ़े-लिखे बच्चों को सरकारी रोजगार दिया जाए जिस प्रकार से कश्मीरी पंडितों के 800 परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी नौकरी दी गई थी उसी प्रकार जम्मू कश्मीर में रहने वाले उन 272 परिवारों के बच्चों को सरकारी नौकरी एवं जम्मू कश्मीर में होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव में वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों को उतारा जाए
श्री चंदेल ने देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के अधिकतर दलित वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण पत्रों पर चूड़डा भंगी शब्द लिखा हुआ है जो की एक चीडावना शब्द होता है उसको जाति प्रमाण पत्रों से यह शब्द तुरंत प्रभाव से हटाया जाना चाहिए तभी वाल्मीकि समाज को न्याय व इंसाफ मिलेगा
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?