पंजाब के 17 जिलों में आज से दो दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट
बरसात न होने के चलते पंजाब का तापमान 0.6 डिग्री की वृद्धि के साथ सामान्य से 4.9 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। सबसे अधिक 42 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया।
चंडीगढ़ (आरएनआई) मौसम विभाग ने पंजाब के 17 जिलों में दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके दौरान छह जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर व एसएएस नगर में तेज व धूल भरी हवाएं चलेंगी और आकाश में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
जबकि अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला में तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश पड़ सकती है। इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मंगलवार को पंजाब में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा, जबकि कुछ जगहों पर हलकी बारिश भी हुई। डेराबस्सी, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, बस्सी पठाणा व खरड़ में हलकी बारिश हुई है।
मंगलवार को प्रदेश के तापमान 0.6 डिग्री की वृद्धि के साथ सामान्य से 4.9 डिग्री ऊपर पहुंच गया। सबसे अधिक 42 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। जबकि अमृतसर का तापमान 38.7 डिग्री, लुधियाना का 37.4, पटियाला का 38.3, पठानकोट का 39.1, बरनाला का 37.5 और जालंधर का 37.3 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 4.2 डिग्री ऊपर हो गया है। सबसे कम 27.1 डिग्री का पारा पठानकोट का रहा। वहीं अमृतसर का न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री, लुधियाना का 29.9, पटियाला का 30.1, बठिंडा का 31.4, जालंधर का 30.0 डिग्री दर्ज किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?