पंचायतों में लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
विधानसभा चांचौडा में 8 ग्राम पंचायतों के भ्रमण पर रही विकास यात्रा
गुना। चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास यात्रा के 13वें दिन शुक्रवार 17 फरवरी को 8 ग्राम पंचायतों के भ्रमण पर रही। इस दौरान पूर्व विधायक चांचौड़ा श्रीमती ममता रघुवीर सिंह मीना ने शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हित लाभ प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने पंचायतों में लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
विकास यात्रा ग्राम पंचायत तुलसीखेडी से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत महेशपुरा में समाप्त हुई। जिसके अन्तर्गत 8 ग्राम पंचायत एवं 22 ग्राम के लोग शामिल हुए। शुक्रवार की यात्रा में जनप्रतिनिधियों ने 29 कि.मी. की यात्रा की जो ग्राम पंचायत तुलसीखेडी से प्रारंभ हुई। इसके पश्चात ग्राम पंचायत कानाखेडी पहुंगी, जहां से ग्राम पंचायत अल्लीखखेडी, रोडाखेडी, कुदारा, देदला, बरखेडीमाफी से होती हुई ग्राम पंचायत महेशपुरा में विकास यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान जगह जगह लोगों ने विकास यात्रा का नेतृत्व कर रहे ममता रघुवीर सिंह मीना का आत्मीय और उत्साह पूर्वक स्वागत किया। इसके साथ ही श्रीमती मीना ने लाड़ली लक्ष्मी कन्याओं का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का लोकार्पण/ शिलान्यास किया। इनमें ग्राम पंचायत अल्लीरखेडी में सामु. स्वच्छता परिसर जिसकी लागत 3.44 लाख रूपये का लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत अल्लीरखेडी में सार्वजनिक कूप निर्माण कार्य जिसकी लागत 5.70 लाख रूपये से भूमिपूजन किया। इसी तरह ग्राम पंचायत रोडाखेडी में सामु. स्वच्छता परिसर जिसकी लागत 3.44 लाख रूपये से लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत रोडाखेडी में पंचायत भवन उन्नय कार्य 4 लाख रूपये से भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत देदला में हेल्थत एण्डस बेलेन्सज सेन्टर जिसकी लागत 2.40 लाख रूपये है, उसका लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत महेशपुरा में पंचायत भवन निर्माण जिसकी लागत 12.85 लाख रूपये से लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा के दौरान पेंशन, पात्रता पर्ची, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, एवं प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं आयुष्मान कार्ड आदि के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक, युवा संवाद, कलश यात्रा, स्वच्छता कार्य किये गए। इस मौके पर विकास यात्रा में चांचौड़ा विधानसभा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता शामिल रही।
What's Your Reaction?