पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को युवा अपना गुरु,भाई और ईश्वर मानते है

Sep 16, 2023 - 14:13
Sep 16, 2023 - 14:14
 0  864

गुना-बमोरी। (आरएनआई) में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को युवा अपना गुरु,भाई और ईश्वर मानते है। यह हम नही कह रहे है यह सब एक वीडियो में उनके प्रति युवाओं में सम्मान ही सब कुछ कह रहा है। युवाओं का यह जुनून,सेवा भाव उनके प्रति निष्ठा और समर्पण बमोरी विधानसभा में आने वाले नवंबर के चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाएगी। अब तो युवा कह रहे है कि बमोरी विधानसभा में कॉलेज के खुलने के बाद युवा इस क्षेत्र में रोजगार को लेकर जो सपने गढे है अब उन्हें साकार करने को लेकर उन्हें सफल करने के लिए महेंद्र सिंह सिसोदिया संजू भैया को जिताने के लिए एकजुट है। बमोरी विधानसभा के युवाओं की सोच है कि पिछले तीन साल में विधायक व मंत्री के रूप में क्षेत्र के मतदाताओं व उनके परिवार के लोगो के सुखदुख व बीमारियों में समुचित बेहतर इलाज उन्हें दिलाकर जीवन दान दिलाया है, वही क्षेत्र के किसानों-गरीबो-मजदूरों को संबल दिया है। मंत्री संजू भैया ने हम युवक-युवतियों की शिक्षा में भरपूर सहयोग किया है। तो वे हमारे गुरु-भाई-ईश्वर ही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow