पंचायत मंत्री ने बमौरी के लिए 15 करोड़ की लागत से 76 सुदूर सड़कें कराई स्वीकृत, 65 गावों को मिलेगा लाभ
गुना। बमौरी विधानसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों को सुगम और सुलभ आवागमन के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पंद्रह करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 76 सुदूर सड़कें स्वीकृत कराईं हैं।
बमौरी विधानसभा की 49 ग्राम पंचायतों की अंतर्गत आने वाले लगभग 65 गावों के लोगों को सीधा लाभ एवं सम्पर्कता में वृद्धि के 76 सुदूर सड़कें बनाई जायेंगी, जिन पर लगभग 15 करोड़ रुपये व्यय होगा।
इनमें प्रमुख सड़कें धनोरिया से साबरा मोदी, करमदी से पराँठ सीमा, ग्राम पंचायत कलेशरी के ग्राम करनावटा से क़िलामपुर स्कूल, करकेकी महु से बेरखेड़ी रोड, रहपुरा से शाला सुआटोर, ग्राम पंचायत सिरसी की बरखेड़ा से पटेलिया बस्ती, ग्राम पंचायत कुंदोल के सहरिया बस्ती से पंचायत भवन प्रमुख हैं।
इन सुदूर सड़कों के स्वीकृत होने से इन गावों में निवास करने वाले हज़ारों नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया के प्रति आभार जताया है। ज्ञातव्य है कि एक माह में ही इन सड़कों के अलावा मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा बमोरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 169 सड़कें स्वीकृत करा चुकें हैं, जिनकी कुल लागत लगभग 189 करोड़ रुपये आएगी।
What's Your Reaction?