राघौगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कंजई में पंचायत भवन का पंचायत मंत्री द्वारा किया गया लोकार्पण
ग्राम कंजई में आयोजित लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविर का मंत्री द्वारा किया अवलोकन
गुना। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा विकासखण्ड राघौगढ़ के ग्राम पंचायत कंजई में 20 लाख रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय संस्थाओं में बाउण्ड्रीवाल एवं नाली निर्माण के प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश जनपद सीईओ राधौगढ को दिये।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिलाएं उत्साह से उपस्थित होकर पंजीयन करा रही हैं। माननीय मंत्री द्वारा शिविर में उपस्थित लाड़ली बहना योजना की पात्र सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बधाई दी और साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि पात्र महिलाओं के ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराये जाएं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमति ममता मीणा, मण्डल अध्यक्ष श्री पप्पू भील एवं जगमोहन धाकड़, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कौशलेन्द्र अग्रवाल, ग्राम पंचायत कंजई के सरपंच प्रतिनिधि शिशुपाल चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघौगढ सुश्री आर अंजली, तहसीलदार मक्सूदनगढ़ उदय प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राघौगढ शैलेन्द्र सिंह यादव, खण्ड पंचायत अधिकारी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?